Home त्वचा की देखभाल गोरापन ग्लैमअप पाउडर क्रीम

ग्लैमअप पाउडर क्रीम

0

चेहरे की खूबसूरती पाने के लिए हर लड़कियों की तरह मैं भी काफी बेताब रहती हूं। मैं भी चाहती हूं कि मेरी खूबसूरती के चर्चे हर जगह हो। इसके लिए मैनें चैनलों में कई विज्ञापन को देखा, कई ब्राडेंड क्रीमों में मुझे एक क्रीम का विज्ञापन काफी अच्छा लगा, जो काफी प्रभावशाली रहा है। चेहरे पर अच्छा गलो पाने के लिए ग्लैम अप क्रीम को खरीदना उचित समझा।

Glam-up-the-powder-creamImage Source:https://4.bp.blogspot.com/

उत्पाद के दावे-

स्मूथ इफेक्ट होने के साथ इससे त्वचा एकसार और चमकदार नजर आती है। इसमें किसी प्रकार का चिपचिपापन न होने के कारण यह क्रीम ऑयली ग्रीसी त्वचा के लिए उत्तम है। यह क्रीम धूप से हमारी त्वचा को सुरक्षित रखती है। यह चेहरे में पड़े मुंहासों के दाग-धब्बे और टैनिंग को भी दूर करती है।

Image Source:https://www.thestrategydistillery.com

मूल्य की तुलना –

लोगों का मानना होता है कि मंहगी क्रीम हमेशा फायदेमंद होती है। लेकिन ऐसा नही है, हमेशा ऊंचे उत्पाद की क्रीम फायदेमंद साबित नही होती। इस क्रीम की कीमत भी अधिक हैं और इसके फायदे भी काफी कम है।

Image Source:https://uppkopplat.se/

मेरा अनुभव-

जैसा कि मैने उपर के किए दावों के हिसाब से इस क्रीम को खरीदा। फिर अपने हाथों में लगाकर उसकी जांच की। इसकी महक काफी खराब थी। साथ ही पूरे चेहरे पर लगाने के लिए ज्यादा क्रीम का प्रयोग करना पड़ रहा था। चेहरे पर लगाते ही यह सूख जाती थी। चेहरे के निशान भी कम नहीं हो पा रहे थे। यह उन लोगों के लिए उचित साबित नहीं होती जो चेहरे में सफेदी चाहते हैं।

Image Source:https://i.ytimg.com/

पैकेजिंग –

जो भी इसे देखेगा इसकी पैकेजिंग को देखकर पहली बार में ही उठा लेगा। क्योकि लाल कवर के साथ काफी अच्छे तरीके के साथ इसकी पैकिंग की गई है।

Image Source:https://s-media-cache-ak0.pinimg.com

इसके अलावा इसकी बनावट काफी पतली है और यह एक पाउडर का मिश्रण है। जो भी इसमें फायदे बताए गए है। उनके अनुसार यह काफी असंतोषजनक है। तेलीय त्वचा वाले तो इसका प्रयोग ना ही करें तो बेहतर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version