Home विविध रसोई से लकड़ी के बर्तनों को ऐसे करें साफ

लकड़ी के बर्तनों को ऐसे करें साफ

0

अक्सर आपने देखा होगा कई लोगों के घरों में लकडी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है, इस बर्तन में खाना भले ही ना पकाया जाए लेकिन खास मेहमानों के आने पर खाने को सर्व जरुर किया जाता है ताकि मेहमानों को खाने का आनंद अच्छे से आ सके, आमतौर पर लकड़ी के बर्तन से गंध आसानी से नहीं जाती है साथ ही इसकी देखभाल करने के लिए आपको ज्यादा वक्त देना पड़ता है ऐसे में घबराने की जरुरत है हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप आसानी से पा सकती है इनकी बदूब से छुटाकारा..

bnbnbbnImage Source :https://p-fst1.pixstatic.com/

इन घरेलू उपायों से करें बर्तन को साफ

नीबू-

नींबू का इस्तेमाल करके आप आसानी से बर्तन की गंध को खूशबू में बदल सकती है, इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में नीबू निचोड़ ले उसके बाद सारे बर्तन उस पानी में डूबोकर रख दें, करीब 15 मिनट बाद पानी से बर्तन को निकाल ले और फिर दोबोरा हल्का गर्म पानी ड़ाल कर बर्तन को फिर से पानी में छोड़ दे और फिर उसे थोड़ी देर बाद निकाल कर साफ पानी से धो लें ऐसा करने से बदबू आसानी से चली जाएगी ।

Image Source :https://static.imujer.com/

सिरका-

सिरके का प्रयोग भी बर्तन धोने में आप कर सकती है एक कटोरी में सिरके के साथ थोड़ी से शहद मिला लें फिर रुई के टुकड़े कर के घोल में अच्छे से निचोड़ लें फिर रुई की मदद से बर्तन को अच्छी तरह से साफ करें ध्यान रहे ये प्रकिया कम से कम आप तीन से चार बार करें ऐसा करने से बर्तन में चमक वापस आ जाएगी साथ ही उसकी गंध भी दूर हो जाएगी ।

Image Source :https://cdn.homedit.com/

नमक-

नमक वैसे तो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है साथ ही यह हमारे और भी बहुत काम आती है उनमे से एक है बर्तन की गंध को दूर करने में अगर आपके लकड़ी के बर्तन में ऐसी गंध आ रही है तो गर्म पानी में चार से पांच बड़े चम्मच नमक ड़ाल लें उसके बाद इस घोल में बर्तन में कम से कम 10 मिनट तक यूं ही छोड़ दे….फिर बर्तन को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोछ लें ।

Image Source :https://i.ytimg.com/

बेकिंग सोड़ा-

बेकिंग सोड़ा वैसे तो हमारे बहुत काम आता लेकिन ये बर्तन को चमकाने के साथ उसकी बदूब को दूर करने में भी सहायक होता है…बर्तन को धोने के लिए बेकिग सोड़ा और नींबू को साथ में मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे अपने लकड़ी के बर्तन पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें उसके बाद बर्तन को गर्म पानी से धोकर रख दें ।

Image Source :https://youthwill.com/

तो देखा आपने कैसे आप घरेलू नुस्खों की मदद से अपने किचन में रखे लकड़ी के बर्तनों को चमका सकती है… अपनाएं ये तरीके और चमकाएं घर पर पड़े लकड़ी के बर्तनों को……..

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version