Home विविध रिलेशनशिप टिप्स पार्टनर के बोलने का तरीका बताता है बहुत कुछ

पार्टनर के बोलने का तरीका बताता है बहुत कुछ

0

जो लोग रिलेशनशिप में होते हैं तो जाहिर हैं वो अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते होंगे और उनके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए सपने सजाते होंगे। लेकिन उन्हें थोड़ा और जानने की गुंजाइश हमेशा रहती हैं। इसी के साथ आप कई कारणों की वजह से हमेशा शादी या रिलेशनशिप को बढ़ाने को लेकर असमंजस में रहती हैं। कुछ बातें आपको हमेशा परेशान करती हैं कि वो असल में किस तरह का इंसान हैं। इसलिए आप की इस उलझन को दूर करने में हम शायद आप की कुछ मदद कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपके पार्टनर के बात करने का अंदाज उसके बारे में बहुत कुछ बताता हैं। जानिए उनके बारे में कुछ अनकही बातें जो आपके काम आ सकती हैं।

जो लोग रिलेशनशिप में होते हैंImage Source: https://i.huffpost.com/

1- अगर वो तेज बोलता हैं-
अगर आपका पार्टनर आपसे हमेशा तेज आवाज में बात करता हैं तो वो आगे जाकर आपको कम महत्व देगा। ऐसे लोगों का मकसद दूसरों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना होता हैं और अपनी बात को सही साबित करना होता हैं साथ ही उनका स्वभाव जिद्दी भी होता हैं।

Image Source: https://www.irpinianews.it/

2- अगर शांत स्वभाव का हैं-
अगर उनकी बातचीत करने का तरीका बहुत ही शांति भरा हैं तो आप किस्मत वाली हैं क्योंकि ऐसे लोग बहुत सुलझे हुए होते हैं। उनका ये स्वभाव बताता हैं कि वो बहुत समझदार होते हैं और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार होते हैं।

Image Source: https://niceguygame.com/

3- जल्दी जल्दी बोलना-
अगर आपका बॉयफ्रेंड बहुत ही स्पीड़ से यानि जल्दी जल्दी बोलता है और आप कई बार समझ ही नहीं पाती कि वो क्या बोलना चाहता हैं तो इसे जानकर आपको निराशा होगी क्योंकि वो शायद ही आपके बारे में कोई बात दूसरे लोगों से छुपाता होगा। अगर कभी आपके लिए खड़े होने की नौबत आई तो वो शायद ही मजबूती से आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा हो।

Image Source: https://storypreserve.com/

4- कठोरता से बात करना-
अगर आपके पार्टनर के बात करने का तरीका कठोर हैं और वो कोई भी बात पूरी नहीं करता हैं। तो वो झगड़ालू स्वभाव का हो सकता हैं। अगर आप उसके साथ जिंदगी बिताने की सोच रही हैं तो आप पहले ये ध्यान दें कि वो छोटी छोटी बातों पर चिड़चिड़ाता और चिल्लाता तो नहीं हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि उनके दोस्त भी कम होंगे और आप ऐसे लोगों के संग जिंदगी बिताने से पहले जरुर सोच लें।

Image Source: https://i1.wp.com/unlockyourwealthradio.com/

5- ऊंचा बोलता हैं लेकिन धैर्य के साथ-
अगर आपका पार्टनर बहुत ऊंची आवाज में बातचीत में करता  हैं, लेकिन वो बहुत संतुलित तरीके से बात करता हैं तो हम आपको बता दें कि वो बहुत सोच-समझकर बोलता हैं और आप बहुत किस्मत वाले भी हैं। आपके पार्टनर का ये स्वभाव बताता हैं कि उनमें बहुत धैर्य होता हैं और वो आपकी बातों को महत्व देता हैं।

Image Source: https://www.thestar.com/

6- धीरे-धीरे बोलना-
अगर आपका पार्टनर धीरे धीरे बोलता हैं और आपको कई बार उनकी बात सुनने के लिए सतर्क रहना पड़ता हैं ? कभी कभी बोलते वक्त कई शब्द मुंह में ही रोक लेता हैं, अगर ऐसा है तो ऐसे लोग काफी संकोची स्वभाव के होते हैं और इनको खुद पर विश्वास नहीं होता हैं। अगर वो इसी स्वभाव के हैं तो आपको प्यार और सपोर्ट से संवारने की जरुरत हैं।

Image Source: https://www.stayathomemum.com.au/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version