Home विविध पुराने टैटू से है दिक्कत तो ऐसे करें कवरअप

पुराने टैटू से है दिक्कत तो ऐसे करें कवरअप

0

 

जैसा कि आप जानते ही है कि प्राचीन काल से ही भारत में टैटू बनवाने का ट्रेंड रहा है। बस समय के साथ साथ ये थोड़ा विकसित हुआ है। आज अधिकतर युवा इसको एक फैशन सिम्बल मानते है और बहुत से लोग अपने शरीर पर इसे बनाना पसंद करते है। युवाओं मे इसका बढ़ता रुझान थोड़ी बहुत बालीवुड की भी देन है। वैसे भी आजकल जितनी आसानी और कम समय में टैटू बन जाता है उससे लोगों को अधिक सोचने का मौका भी नही मिलता। मगर कई बार ऐसा होता है कि हम जाने अंजाने कुछ ऐसे टैटू बनवा लेते है जो बाद में हमारे लिए सिर्फ एक पछतावा मात्र रह जाता है। इस स्थिति में इसे मिटाना ही पड़ जाता है, पर ये करना इतना भी आसान नही होता। दूसरी और इस परेशानी का हल ये भी हो सकता है कि आप किसी अच्छे आर्टिस्ट को ढूंढ कर उससे अपने इसमे थोड़ा परिवर्तन करवा ले।

1. कई बार लड़के लड़कियां प्रेम में अपने पार्टनर का नाम अपने शरीर पर गुदवा लेते है, शुरुआत में तो ये काफी अच्छा लगता है लेकिन यही रिश्ता टूट जाने के बाद बोझ सा प्रतीत होता है। अगर आप भी जाने अनजाने ऐसी कोई गलती कर बैठे हो तो उसे कुछ इस तरह कवर कर सकते हो।

टैटूImage Source: 

2. अक्सर शुरुआत में टैटू की चाह में अधिकतर लोग कुछ भी और कहीं से भी बनवा लेते है। मगर कुछ समय बाद उन्हें एहसास होता है कि उनका टैटू कितना ओल्ड फैशन है। इसे कवर करने के लिए आप कुछ ऐसा कर सकते है।

Image Source: 

3. अगर कुछ समय पहले आपने कोई टैटू बनवाया था और अब आपको वह इतना आकर्षक नही लग रहा तो उसे सर्जरी के जरिए मिटाने के बजाय आप उसे बड़ा करवा सकते है जिससे वह दिखने में और भी ज्यादा अच्छा लगेगा, कुछ इस तरह से।

Image Source: 

4. आगे देखे कुछ कवर अप टैटू की कुछ उदाहरणे

Image Source: 
Image Source: 
Image Source: 
Image Source: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version