Home मेकअप मेकअप बॉक्स में मौजूद इन ब्रशेज की अहमियत को आप भी जानें

मेकअप बॉक्स में मौजूद इन ब्रशेज की अहमियत को आप भी जानें

0

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं अनेक प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे हैं जिसे महिलाएं मेकअप किट में शामिल करने से बचती हैं, परन्तु महिलाओं को यह समझना चाहिए कि फ्लॉलेस एवं परफेक्ट लुक के लिए ऐसी चीजों को अपने मेकअप बॉक्स में रखना चाहिए। आइए जानते हैं हमारी हर जरूरत के लिए अलग-अलग मेकअप ब्रश क्यों अहम हैं।

यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

1. काबुकी ब्रश (Kabuki brush)-

खूबसूरत दिखने के लिए अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता हैं। अगर आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन व कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप ऐसे में काबुकी ब्रश का इस्तेमाल करके इन प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाएं।

Kabuki brushImage Source: 

2. फैन ब्रश (Fan brush)-

फैन ब्रश का इस्तेमाल आप ब्लश को यूज करने के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा ये एक्सेस पाउडर को हटाने और मेकअप प्रोडक्ट को ब्लेंड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं मस्कारा के ये नए ट्रेंडी कलर्स

3. स्टिपलिंग ब्रश (stipling brush)-

इस ब्रश का प्रयोग आप बेस मेकअप प्रोडक्ट या फाउंडेशन को लगाने के लिए कर सकती हैं। इस ब्रश में इंड्स बहुत लाइट होते हैं। जो प्रोडक्ट को अच्छी तरह से लगाने में सहायता करते हैं।

Image Source: 

4. स्मज़ ब्रश (smudge brush)-

अगर आप स्मोकी आई लुक पाना चाहती हैं तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके अलावा आईलाइनर को अच्छी तरह लगाने के लिए यह ब्रश परफेक्ट हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ये नेल पेंट आपको देते हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version