Home विविध फ़ैशन ये डीआईवाई फैशन हैं बेहद आसान

ये डीआईवाई फैशन हैं बेहद आसान

0

आजकल फैशन को लेकर डीआईवाई प्रोजेक्ट चल रहा हैं जिसका मतलब हैं डू इट यॉरसेल्फ… ये एक ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिसमें आप घर बैठे इसकी मदद से खुद कोई भी काम कर सकते हैं। इसमें हेयरस्टाइस, मेकअप से लेकर कपड़ो तक के बारे में बताया जाता हैं। ऐसे ही कुछ डीआईवाई फैशन ट्रिक्स हम आपको बता रहें हैं जिसे आप घर बैठे ट्राय कर सकती हैं।

आजकल फैशन को लेकर DIY प्रोजेक्टImage Source: https://i00.i.aliimg.com/

1- लेस से दें टॉप को नया लुक
डीआईवाई लिस्ट में एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं जिसमें सूई और धागे का प्रयोग होता हैं। अगर आप अलमारी में पड़ी हुई टी- शर्ट जिसे आप पहनना पसंद नहीं करती या आप बोर हो गई हैं तो आप इसे नया लुक दे सकती हैं, जो कि बेहद आसान भी हैं। इसके लिए आप घर में रखी या बजार से लेस लें, फिर अपनी टी-शर्ट की स्लीव्स में मनचाहा सर्किल, हार्ट या कोई भी शेप बना लें और उस पर लेस लगा लेस को सुई-धागे की मदद से सिल लें। अब आपका नया ट्रेंडी टीशर्ट तैयार हैं।

Image Source: https://i9.dainikbhaskar.com/

2- सिंपल दुपट्टे का बदलें रूप
अगर आप अपने सूट का लुक बढ़ना चाहती हैं तो आप दुपट्टे के साथ कुछ मजेदार कर सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से कम दामों में कुछ घुंघरू या फिर लटकन खरीद लें। अब अपनी मम्मी के दुपट्टे को लें और इनकी पतली साइड्स पर घुंघरू या लटकन लगाएं। पर ध्यान रहें कि लटकन लगाते वक्त दूरी बराबर हो। आप इनको अलग अलग 2 कलर्स में भी ट्राय कर सकती हैं।

Image Source: https://www.santana.in/

3- चिकन कुर्ती पर मोतियों से करें कमाल
चिकन कुर्तियों को नया लुक देने के लिए आप मोतियों का पैकेट का या फिर आपकी टुटी हुई माला से मोती का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इन मोतियों की तीन तारों को गले के सेंटर में लगाएं जैसे कि तस्वीर में दिखाया गया हैं। इसे और अच्छा लुक देने के लिए आप कुछ चन्की जैम कुर्तियों के बाजुओं पर भी लगा सकती हैं। ऐसा दुपट्टे का वर्क आप अपने या फिर मम्मी के सूट पर कर सकती हैं।

Image Source: https://i9.dainikbhaskar.com/

4- ऐसे बनाएं स्टेटमेंट बैंगल्स
बैंगल्स को हट के लुक और स्टाइलिश देने के लिए आप लटकन या कोई झुमकी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप पहन-पहन कर बोर हो गई हों। इसे आप अपने चन्की बैंगल्स में लगाएं पर ध्यान रहे कि ये एक-दूसरे के ऊपर नीचे न हो। अपनी पुरानी चीजों का यूं इस्तमाल होते हुए आप दंग रह जाएंगे। हम आपको बता दें कि ऐसी बैंगल्स आप मनीष मल्होत्रो जैसे बड़े डिजाइनर को भी इस्तेमाल करते हुए देख सकती हैं।

Image Source: https://i9.dainikbhaskar.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version