Home विविध रसोई से इन आसान तरीकों से करें अपने फ्रिज की सफाई

इन आसान तरीकों से करें अपने फ्रिज की सफाई

0

महिलाओं पर घर की पूरी जिम्मेदारी होती है। छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीज की देखरेख की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर होती है। घर पर रहने वाली महिलाओं को अपनी चीजों से बेहद लगाव भी होता है। वह चाहती हैं कि उनके पति की मेहनत के पैसों से लाई गई सभी चीजें लंबे समय तक सही चलें। इसलिए भी वह उनकी देखरेख के लिए बेहद ही सजग रहती हैं। महिलाएं खासकर अपने फ्रिज की सफाई के लिए बेहद पेरशान रहती हैं, क्योंकि कई महिलाएं फ्रिज को साफ करने के सही तरीकों को नहीं जानती हैं। आज हम आपको फ्रिज को साफ करने के सही तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप बेहद ही कम समय में अपने फ्रिज को अच्छी तरह से साफ कर सकेंगी।

1. फ्रिज करें खाली
फ्रिज को साफ करने से पहले आपको उसे खाली करना होगा। उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को खाली करना होगा। जिससे कि फ्रिज के अंदर की सफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

easy ways of cleaning your fridge1Image Source: pixstatic

2. डी फ्रॉस्ट करें
फ्रिज को खाली करने के बाद आप इसे डी फ्रॉस्ट कर दें। फ्रिज के नीचे बेस पर किसी पेपर को बिछा दीजिए। जिससे कि बर्फ अगर पिघले तो वह नीचे न जाए, पेपर उसे सोख ले।

Image Source: veggie-quest

3. फ्रिज में बदबू आने पर क्या करें
कई बार फ्रिज की सफाई हो जाती है फिर भी उसकी बदबू नहीं जाती। इससे फ्रिज साफ करने पर भी अच्छा नहीं लगता। अगर आप इसकी बदबू को हटाना चाहती हैं तो नींबू या बेकिंग सोडे से फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज की बदबू जल्द ही चली जाएगी।

Image Source: whstatic

4. नमक के पानी से करें साफ
फ्रिज के अंदर की सफाई करने के लिए आपको एक कटोरी पानी में गुनगुना पानी ले लें। इसके बाद इस पानी में नमक घोल लें। इस पानी में कपड़े की मदद से फ्रिज के भीतर अच्छे से पोछ लें। पोछ लेने के बाद आपको कुछ देर के लिए फ्रिज को खुला छोड़ देना होगा।

Image Source: yp

5. खाना बहुत दिनों तक न रखें
फ्रिज की सफाई करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा दिनों तक किसी भी सब्जी को न रहने दें। कई बार सब्जियों की महक हमारे फ्रिज में आ जाती है और फिर जाती नहीं है।

Image Source: theredpin

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version