Home विविध फ़ैशन फैशनेबल दिखने के लिए लड़कियों को है इन 5 ब्रैंड्स का बेसब्री...

फैशनेबल दिखने के लिए लड़कियों को है इन 5 ब्रैंड्स का बेसब्री से इंतजार

0

 

जब इंटरनेशनल ब्रैंड्स जारा, फॉरेवर 21, और एच एंड एम भारत में लॉन्च किए गए थे, तो कई फैशन फ्रीक लड़कियां बेहद खुश हो गई थी, क्योंकि तब हमारे देश में ऐसे इंटरनेशनल ब्रैंड्स लॉन्च नहीं हुए थे। अब एक बार फिर से इंडियन मार्केट में बड़े ब्रैंड्स की कमी खलने लगी है, इसकी पीछे वजह है लेटेस्ट डिजाइन्स।

ब्रैंड्सImage Source: 

इंटरनेशनल ब्रैंड्स में रैंप में उतरी मॉडल्स द्वारा पहने गए कपड़े शोकेस किए जाते हैं, जिन्हें पहनना हर लड़की की चाहत होती है। लेकिन भारत में मिलने वाले कपड़े इतने आउट डेटेड होते हैं, जिसके कारण फैशन फॉलोअर्स ब्रैंडिड कपड़ों को आजकल ऑनलाइन लेना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ेः यह 5 चीजें लड़कियों को फैशनेबल बनाने में करती हैं मदद

आइए आपको आज हम 5 ऐसे ही इंटरनेशनल ब्रैंड्स के बारे में बताते हैं।

1 यूनीक्लो (Uniqlo)

सिंपल व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता है। यह वार्डरोब हर लड़की पर फबता है। इस तरह के आरामदायक फैशन आउटफिट यूनीक्लो बनाता है।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः डेनिम की ड्रेस पहनकर दिखें फैशनेबल

2 प्राइमार्क (Primark)

फैशनेबल कपड़ों की बात की जाए तो ऐसे में हमारे दिमाग में केवल एच एंड एम, जारा या फिर फॉरेवर 21 का ही ऑप्शन आता है, लेकिन हम आपको बता दें कि प्राइमार्क भी एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। यह एक यूरोपियन ब्रैंड्स है और इन्हें पहनकर आपको काफी आराम मिलेगा।

Image Source: 

3 शार्लेट रूसे (Charlotte Rousseau)

अगर आपको फुटवेयर्स का काफी शौक है तो आप ऐेसे में शार्लेट रूसे के ऑप्शन का चयन कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि इसमें हर तरह के शूज, कपड़े और ओकेजन के लिए कपड़ों का चयन कर सकती हैं। इसके अफोर्डेबल होने के कारण इसके जल्द ही भारत आने की संभावना जताई जा रही है।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः अपनी बॉडी शेप के अनुसार चुनें आउटफिट और दिखें फैशनेबल

4 एजेंट प्रोवोकेटर (Agent Provocateur)

आजकल युवा लड़कियों को स्टाइलिश लॉन्जरी की तलाश होती है। एजेंट प्रोवोकेटर को लॉन्जरी के लिए सबसे स्टाइलिश ब्रांड माना जाता है। न्यूली वेड्स गर्ल्स इसे काफी पसंद करती हैं। इतना ही नहीं इस ब्रैंड के नाइट वियर्स भी काफी मशहूर हैं।

Image Source: 

5 बर्शका (Bershka)

जारा का सिस्टर कंसर्न बर्शका को माना जाता है। जहां एक तरफ जारा का कलेक्शन पेस और ऐस्थेंटिक्स होते हैं, वहीं बर्शका का कलेक्शन अर्बन है।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः लॉन्ग कुर्ती से बनाएं अपने लुक को फैशनेबल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version