Home विविध रक्षाबंधन पर रहेगा चंद्र और भद्रा का प्रभाव, शुभ मुहूर्त पर ही...

रक्षाबंधन पर रहेगा चंद्र और भद्रा का प्रभाव, शुभ मुहूर्त पर ही बांधे भाई को राखी

0

 

रक्षाबंधन के पर्व की तैयारी तो आपने कर ही ली होगी, लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? शायद आप इस बारे में नहीं जानती होंगी, इसलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार राखी बांधने का सबसे शुभ समय कौन सा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन में चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहने वाला है। इस कारण आपको राखी बांधने के लिए विशेष मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए। सुबह 11.30 से दिन के 1.52 बजे तक शुभ मुहूर्त बताया गया है। हम आपको बता दें कि इस बीच आप अपने भाई को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मना सकती हैं।

रक्षाबंधनImage Source: 

इतना ही नहीं, अगर आप रक्षाबंधन में यह काम करती हैं तो इससे आपके भाई की उम्र भी बढ़ती है और उनको काफी लाभ भी होता है। आइए आपको हम बताते हैं कि आप अपनी राशि के अनुसार किस तरह से अपने भाई की उम्र को बढ़ा सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन पर दिखना हो खूबसूरत, तो फॉलो करें इन टिप्स को

1 मेष राशि (Aries)

मेष राशि की बहनें भगवान गणेश को दूब और राखी अर्पित करें, ऐसा करने से आपके भाई का स्वभाव और क्रोध शांत हो जाएगा।

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई से चाहती हैं यह गिफ्ट्स

2 वृष राशि (Taurus)

इस राशि की बहनें शिव जी को राखी के साथ ही जल धारा भी अर्पित करें। इससे आपका भाई के साथ रिश्ता मजबूत होगा।

Image Source: 

3 मिथुन राशि (Gemini)

इस राशि की बहनें देवी को सिंदूर और राखी अर्पित करें, इसी के साथ आप सूर्य देव को भी जल चढ़ाएं। इससे आपके भाई की रक्षा होगी।

4 कर्क राशि (Cancer)

इस राशि की बहनें गणेश जी को बेल पत्र और राखी अर्पित करें। इससे आपके भाई के करियर में आने वाले उतार चढ़ाव दूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन स्पेशल- अपने रिश्ते में मिठास लाने के लिए बनाएं मालपुआ

5 सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वाली बहनों को शिवजी को चंदन अर्पित करके एक राखी भी उन्हें चढ़ानी चाहिए। इससे आपके भाई का स्वास्थ्य सही बना रहेगा।

Image Source: 

6 कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वाली बहनें हनुमान जी को रक्षासूत्र और लाल फूल अर्पित करें। इससे आपके भाई की हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन पर आप कैसें दिखें खूबसूरत जाने ये खास टिप्स…

7 तुला राशि (Libra)

इस राशि की बहनें श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगा सकती हैं। इससे आपके भाई का पारिवारिक जीवन सही रहेगा।

8 वृश्चिक राशि (Scorpio)

आप पीपल के पेड़े में जल और रक्षासूत्र बांध कर ही अपने भाई को राखी बांधे। इससे आपके भाई की संतान से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी।

9 धनु राशि (Sagittarius)

आप शिवजी को जल और इत्र अर्पित कर सकती हैं। इसी के साथ आप उन्हें राखी भी चढ़ाएं। इससे आपका भाई किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा रहेगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन के खास अवसर पर मेहंदी के इन डिजाइन को लगाना ना भूलें

10 मकर राशि (Capricorn)

भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाकर उनको राखी अर्पित करें। इससे आपके भाई के सारे आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे।

11 कुम्भ राशि (Aquarius)

आप हनुमान जी को लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें। इससे आपके भाई का स्वास्थ्य उत्तम होगा।

12 मीन राशि (Pisces)

भाई के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए आप शिव जी को जल और दही चढ़ाए। आप उन्हें राखी भी अर्पित करें।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः तो इसलिए मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version