Home मेकअप न्यू ईयर पार्टी के लिए अपनाएँ यह मेकअप टिप्स

न्यू ईयर पार्टी के लिए अपनाएँ यह मेकअप टिप्स

0

 

क्या आप भी यह सोच रहीं हैं कि इस न्यू ईयर की पार्टी में क्या कुछ नया ट्राई किया जाए? तो हम आपको बता दें कि दिसंबर का अंत चल रहा है, लगभग हर रेस्तरां और लाउंज नए साल की शाम के लिए इनविटेशन बांटता ही है और वहीं हर लड़की न्यू ईयर के इस मौके पर सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कि उस दिन आपको कोई पार्टनर मिल जाए, तो आप न्यू ईयर की शाम की पार्टी में सबसे अलग और खास दिखने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन मेकअप टिप्स को अपनाना न भूलें । आइए जानते हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए अपनाएँ जाने वाले मेकअप टिप्स के बारे में।

न्यू ईयर पार्टीImage Source: 

यह भी पढ़ें – जानिए हर लड़की के लिए क्यों जरूरी है क्लीयर मस्कारा

1. आँखों के लिए मेकअप (For eye makeup) –

आँखें चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होता है इसलिए आँखों के मेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आँखों का मेकअप करते समय आँखों के इनर कार्नर पर मैटेलिक शाइन जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी आँखें ब्राइट और आकर्षक दिखेगी।

अपनी आँखों को मैटेलिक लुक देने के लिए आप कलर्ड आईलेंस का भी प्रयोग कर सकती है जो को मैटेलिक के साथ ब्राइट लुक भी देगा।

2. होठों के लिए मेकअप (For lip makeup) –

अपने होठों को शाइनी लुक देने के लिए पहले लिप लाइनर से अपने होठों को आउटलाइन करें और बीच में इसे बहुत ही ध्यानपूर्वक ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि ब्लेंड करते समय हमेशा अंदर से बाहर की तरफ स्ट्रोक करें।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – डस्की स्किन पर परफेक्ट लगते हैं ये लिप कलर, आप भी जानें

3. चेहरे के लिए मेकअप (For face makeup) –

फेस को मैटेलिक लुक देने के लिए आप चीक ऐपल्स पर हाईलाइटर का प्रयोग कर सकती है। इसके साथ – साथ आप इसे अपने नाक और चीक बोन्स के पास भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा आप हाईलाइटर के साथ – साथ आप ब्लश और शैडो का भी प्रयोग करके खुद को एक ग्लैमरस लुक दे सकते हैं।

Image Source: 

4. हेयरमास्क का उपयोग करें (Use hair mask) –

आप पार्टी में जाने से पहले अपने बालों का खास ख्याल रखें। इस बात का ख्याल रखें कि आपके बाल में बेजान से ना लगे। आप चाहे तो एक प्रोटीन हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल स्मूथ और सॉफ्ट हो जाएंगे।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये लिप कलर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version