Home त्वचा की देखभाल भारतीय त्वचा के लिए अपनाएं कारगर टिप्स

भारतीय त्वचा के लिए अपनाएं कारगर टिप्स

0

भारतीय त्वचा पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, जीवन शैली और मौसम के कारण आपको थोड़ी ज्यादा केयर की जरुरत होती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं हैं कि सदियों से प्रचलित टिप्स आज भी हमारी त्वचा के लिए बेहतर हैं। आज के आधुनिक युग में आज भी दादी मां के नुस्खे ही याद आते हैं क्योंकि ये किफायती होते हैं और संक्रमण को कोई खतरा नहीं होता हैं। यहां हम कुछ ऐसे उपायों के बारे में चर्चा करेंगे जो भारतीय त्वचा जादु से कम काम नहीं करते हैं।

भारतीय त्वचा पूरी दुनियाImage Source: https://images.indianexpress.com/

1- गुलाब जल-
आजकल महिलाएं त्वचा को साफ करने के लिए बाजार में मौजूद क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गुलाब जल का कोई मुकाबला नहीं हैं। चेहरे को टोन करने के लिए आप गुलाब जल में रुई मदद से गुलाब जल से चेहरे को साफ कर सकती हैं। जो कि चेहरे की सफाई के साथ कोमल और तरो ताजा करती हैं। इसकी इस गुणवत्ता को कायम रखने के लिए इसे हमेशा फ्रिज में ही रखें। इसकी खास बात ये हैं कि आप इसे हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source: https://i.ytimg.com/

2- एक्सफोलिएट-
भारतीय त्वचा और त्वचा की तुलना में ज्यादा ऑयली होती हैं। इसके लिए आपको हर हफ्ते अपनी त्वचा को जरूर एक्सफोलिएट करें ताकि गंदगी से भरे पोर्स खुल सके। स्क्रब के तौर पर आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 2 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी ड़ाल कर स्क्रब के रुप में मसाज करें।

Image Source: https://img.gathery.recruit-lifestyle.co.jp/

3- चुटकी भर हल्दी-
हम भारतीय महिलाएं हल्दी की ताकत को अच्छे तरीके से जानती हैं। भारतीय संस्कृती, परंपराओं और रस्मों में हल्दी का इस्तेमाल होने का यही कारण हैं। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेट्री जैसे गुण होते हैं जो मुहांसों को जड़ से हटाती हैं। हल्दी त्वचा को सुंदर और कोमल बनाती हैं। मुंहासों के साथ दाग-धब्बों से भी हल्दी लगाने से छुटकारा मिलता हैं।

Image Source: https://cdna.labioguia.com/

4- सनस्क्रीन-
आप इस बात से परिचित होंगी कि भारत में ट्रोपिकल क्लाइमेट होता हैं यानि यहां सूरज साल भर रहता हैं। इसलिए दूसरी त्वचा की तुलना में भारतीय त्वचा को यूवी रेज से ज्यादा सुरक्षा की जरुरत होती हैं। इसी के साथ वो सनबर्न भी होता हैं जिसकी वजह से आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हैं। इस क्रीम से आपको सूरज से सुरक्षा मिलती हैं और बेफिक्र रहती हैं।

Image Source: https://www.makeupandbeauty.in/

5- नारियल का तेल-
नारियल का तेल कई जमाने से महिलाएं अपनी सुंदरता को कायम रखने के लिए इस्तेमाल करती आ रही हैं। ये सिर्फ बालों को ही स्वस्थ नहीं रखता बल्कि आपकी त्वचा को भी कई परेशानियों से दूर रखता हैं। आप महंगे मेकअप रिमूवर की जगह मेकअप हटाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तेल के कई अनगिनत फायदे होते हैं, ये त्वचा में नमी कायम रखता हैं और इसे नियमित लगाने से डार्क सर्कल गायब होते हैं।

Image Source: https://misstits.ru/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version