Home त्वचा की देखभाल ये 5 हर्ब स्किन केयर के लिए हैं लाजवाब

ये 5 हर्ब स्किन केयर के लिए हैं लाजवाब

0

चेहरे में खूबसूरत निखार लाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट और घरेलू चीजों का उपयोग करती हैं, पर कुदरत ने हमें ऐसे बहुमूल्य हर्ब उपहार स्वरूप दी है, जिसके इस्तेमाल से महिलाएं त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकती है। आज हम आपको बता रहें हैं कि ये बहुमूल्य हर्ब आपकी त्वचा में किस प्रकार का अद्भुत चमत्कार देते है, तो जानें इनसे होने वाले फायदो के बारे में..

image source:

यह भी पढ़ेः-इस हर्बल काढ़े से बनाएं अपनी इम्युनिटी स्ट्रॉग

1.कैमोमाइल
कैमोमाइल एक ऐसी जड़-बूटी है जिसका उपयोग करने से आप त्वचा की खुजली और जलन के साथ ही एक्जिमा जैसी बीमारियों से छुटकारा पा सकती है। इससे त्वचा स्वस्थ और कोमल रहती है। इसका उपयोग करने के लिए कैमोमाइल हर्ब को एक कप पानी में डालकर 1 मिनट के लिए उबलने दें। इसके बाद इस मिश्रण को ठंड़ा होने के लिए फ्रिज में रख दें। ठंड़ा हो जाने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाते हुए हल्के से मालिश करते जाएं। जल्द ही त्वचा से संबंधी हर समस्याओं से आप निजात पा लेंगी।

image source:

 

2. नीलगीरी
त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों के साथ ही मच्छरों से और बाहरी संक्रमण से त्वचा की सुरक्षा करने के लिए नीलगिरी का तेल सबसे अच्छा उपचार है। इस प्राकृतिक उपाय से त्वचा को किसी भी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं होता है।

image source:

यह भी पढ़ेः- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले औषधिय काढ़े

3. कैलेंडुला(गेंदा)
यह हर्ब त्वचा की हर समस्या को दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है। इसका उपयोग करने से त्वचा निरोगी होकर स्वस्थ्य, सुंदर और चमकदार बनती है। यह हर्ब बाहरी सक्रंमण से त्वचा की रक्षा करने में मदद करता है।

4. हल्दी
हमारी हर तरह की बीमारी को दूर करने में हल्दी का उपयोग एक औषधीय उपचार के रूप में किया जाता है। क्योंकि इसमें मौजूद नैचुरल एंटीसैप्टिक गुण त्वचा पर होने वाली हर समस्या का समाधान करते हैं। ये शरीर पर लगे घाव कटने के निशान को जल्दी भरने का काम करती है। इसके साथ ही त्वचा में निखार देने में मदद करती है।

 

image source:

5. लेमनग्रास
लेमनग्रास एक तरह का औषधीय पौधा होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप प्रदान करने में मदद करता है। यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसका उपयोग आप पानी में उबाल कर फेशवॉश के रूप में कर सकती है।

image source:

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version