Home घरेलू नुस्खे सेहत कैस्टर ऑयल इस तरह एनीमा की बीमारी में है फायदेमंद

कैस्टर ऑयल इस तरह एनीमा की बीमारी में है फायदेमंद

0

कैस्टर ऑयल एक ऐसा ऑयल है जिसका इस्तेमाल उपचार और चिकित्सा प्रयोजनों के लिए किया जाता है। इस तेल को उसके चमत्कारी उपचार के लिए सदियों से जाना जाता है।

जाने माने रहस्यवादी, एडगर केस ने यह सुझाव दिया है कि कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल हम चिकित्सीय घटक के रूप में कर सकते हैं। पहले के समय में, महिलाएं अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और शक्ति के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करती थी। लेकिन आज की पीढ़ी को इस तेल के महान उपयोगों के बारे में पता ही नहीं है।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)

वैज्ञानिकों ने कैस्टर ऑयल को चिकित्सा का दर्जा दिया है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि इससे हमारे बालों और त्वचा की सभी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, इस तेल का इस्तेमाल करने से प्रसव पीड़ा भी दूर हो जाती है।

इस आर्टिल में हम यह बताने जा रहें हैं कि किस तरह कैस्टर ऑयल एनीमा से छुटकारा देने में मदद करता है।

यह भी पढ़ेः पिगमेंटेशन को कम करने के लिए करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

रेचक के रूप में कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल कब्ज का इलाज करने और हमारे पेट को साफ करने का काम करता है। कैस्टर ऑयल से पेट में मौजूद आंतों में मल की गतिविधियों को बढ़ा देता है, जिससे वह आसानी से बाहर आ जाता है। विशेषज्ञों के अनुसंधान के कारण रिकिनोलिक एसिड हमारे मांसपेशियों की कोशिकाओं को बांधता है, जिससे संकुचन का कारण बनता है।
कब्ज से राहत पाने के लिए ऐसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल का रोजाना सेवन करने या इंजेक्शन के द्वारा इसे लेने से एनीमा से राहत पाई जा सकती है।
• मुंह से :
1 अपने डॉक्टर से सलाह लेकर रोजाना इस ऑयल को 1 से 2 चम्मच सेवन जरूर करें।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल की मदद से स्ट्रैच मार्क्स को ऐसे करें दूर

• एनीमा :
1 एनीमा का इलाज करने के लिए एनिमा किट्स से ज्यादा एनीमा बैग का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है।
2 आप लंच से बाद या सुबह 10 बजे से दिन में 2 बजे तक इस ऑयल का सेवन कर सकती हैं।
3 दिन में 60 से 90 मिलीलीटर तक कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
4 तेल को गुनगुना कर लें, इससे उसके अवशोषित होने की क्षमता बढ़ जाती है।
5 अपने बाएं तरफ लेट कर अपने बाएं पैर को सीधे रख लें और सीधे पैर को मोडकर रखें।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से चेहरे पर आता है प्राकृतिक निखार

6 यह बहुत जरूरी है कि नोजल मलद्वार के 3 इंच तक अंदर जाएं, ताकि तेल अंदर तक जा सकें।
7 अब कम से कम 30 मिनट तक इस ऑयल को लगा लें और फिर इस तेल का जादू देखें।
कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर एनीमा से पाएं राहत
आपको तीन दिनों तक लगातार इस उपचार का इस्तेमाल करना है, लेकिन इससे पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल में छिपा है आपकी सभी समस्याओं का इलाज

सावधानियां
अगर आपको इनमें से कोई भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या है तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल ना करें।
• सर्दी या बुखार
• दस्त
• खट्टी डकार
• ज्हरीली चीजों का सेवन
• मोटापा
• मधुमेह

यह भी पढ़ेः बालों के लिए कैस्टर ऑयल के 9 चमत्कारिक फायदे

एनीमा में कैस्टर ऑयल से ऐसे पाएं फायदे
कैस्टर ऑयल के कई फायदे होते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर कब् से राहत पाने के लिए किया जाता है।
• कम दर्दनाक और नरम उत्सर्जन
• सूजन को नियंत्रित करता है
• आंतरिक सूजन को कम करना
• गठिया में सहायक
• यौन विकारों के इलाज में मदद करता है
• एसिडिटी का इलाज
• पीठ दर्द से राहत
• वात दोष को नियंत्रित करना
आप भी कैस्टर ऑयल के इन फायदों का इस्तेमाल करते रहे और अपने विचारों को हम से साझा करें।

यह भी पढ़ेः पलकों को घनी बनाने के लिए आजमाएं कैस्टर ऑयल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version