Home स्वास्थ्य ये लक्षण बताते हैं कि आप भी हो सकते हैं थायराइड के...

ये लक्षण बताते हैं कि आप भी हो सकते हैं थायराइड के शिकार

0

हमारे शरीर में अनेक ग्रंथियां होती हैं। इन ग्रंथियों में गले के पास पाई जाने वाली ग्रंथी होती हैं थायराइड ग्रंथी। हमारी अनियमित जीवनशैली, प्रदूषित वातावरण व भोजन में आयोडीन की कमी की वजह से हमें थायराइड की समस्या हो जाती हैं। अक्सर महिलाओं को इस बीमारी से ज्यादा जूझना पड़ता हैं। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती हैं वैसे-वैसे इसके होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं थायराइड संबंधी बीमारी के लक्षणों के बारे में…

Get to know the symptoms of thyroid disease introimage source:

यह भी पढ़ें – कैल्शियम की कमी को पूरा करते हैं ये खादय पदार्थ

थायराइड होने के कारण-

• भोजन में आयोडीन की कमी।
• ज्यादातर तनाव में रहना।
• दवाओं के साइड इफेक्ट्स।
• वंशानुगत (परिवार का इतिहास)

इसके लक्षण –

1. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द (Pain in muscles and joints)-

आजकल गलत लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से थायराइड की समस्या होती हैं। इस समस्या का मुख्य लक्षण जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना हैं।

image source:

2. कब्ज (Constipation)-

थायराइड एक ग्रंथी हैं जो गले में तितली के आकार की होती हैं। जिससे बॉडी में कोशिकाएं अपना काम सही तरीके से करती हैं और इसी ऊर्जा से पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती हैं, पर इस ग्रंथी में गड़बड़ी होने के कारण हमारा भोजन डाइजेस्ट नहीं हो पाता हैं और जिस कारण कब्ज की परेशानी शुरू हो जाती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – भोजन के साथ न पीएं पानी, पाचन क्रिया होगी मजबूत

3. बाल झड़ना (hair fall)-

प्रदूषित वातावरण के कारण आजकल बाल झड़ने की समस्या आम बात हैं, लेकिन आपको बता दें कि बाल झड़ने की समस्या थायराइड का एक लक्षण भी हैं। जिससे गंजापन आना शुरू हो जाता हैं।

image source:

4. थकान (Fatigue)-

थकान भी थायराइड होने का लक्षण हैं। इसमें शरीर की ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं और जिस वजह से हमें थकान महसूस होने लगती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – आम की पत्तियां भी हैं सेहत के लिए गुणकारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version