Home विविध फ़ैशन गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त लड़कियां याद रखें ये बातें

गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त लड़कियां याद रखें ये बातें

0

इस साल पिछले साल के मुकाबले गर्मी ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में वैसे ही लोगों का बाहर निकलना दूभर हो रखा है। वहीं काम धंधे के लिए कई बार लोगों को काफी दूर–दूर तक यात्रा भी करनी पड़ती है। जिसके चलते वह धूप, गर्मी से चाहकर भी खूद को बचा नहीं पाते हैं। वहीं जो लोग या लड़कियां स्कूटी और बाइक पर अपने ऑफिस या काम के लिए निकलती हैं उनके लिए तो गर्मियां और भी ज्यादा परेशान करने वाली होती है। जिसका असर उनकी सेहत के साथ-साथ उनके स्टाइल पर भी पड़ता है। ऐसे में आज हम ये आर्टिकल वैसे तो बाइक और स्कूटी राइड करने वाले सभी लोगों के लिए लेकर आए हैं, लेकिन खासतौर पर लड़कियां और सब भी हमारे बताई गई इन बातों को अपनाकर इस कड़ी धूप और गर्मी में भी स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ हेल्दी रह सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें…

scooty driving tips1Image Source: wordpress

बैंडाना या सिर पर बांधने वाला स्कार्फ
बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट पहनना कितना जरूरी होता है। इस बात से आप सभी अच्छे से वाकिफ हैं। लेकिन जान लें कि इससे बालों के झड़ने की समस्या पैदा होने लगती है। क्योंकि हेल्मेट के अंदर काफी मोटा अस्तर लगा होता है। जो पसीना ज्यादा सोख लेता है। जिसके कारण कीटाणु और बैक्टिरिया पैदा होने लगते हैं। जो बालों की जड़ों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जिसके चलते बाल झड़ने की समस्या पैदा होती है। ऐसे में आपको इस समस्या से बचने के लिए बैंडाना या हेड स्कार्फ का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बालों और हेल्मेट के बीच एक लेयर की तरह काम करता है। वहीं गर्मी अगर ज्यादा है तो आप इसको गीला करके भी बांध सकती हैं। यह आपको गर्मी से बचाने के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक भी देने का काम करता है।

Image Source: liv-cycling

आर्टिफिशियल बाजू या लंबे दस्ताने
जान लें की धूप में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त आपके हाथ एक्सपोज होते हैं। जिनके चलते कई समस्याएं जैसे की सनटैन, सनबर्न हो सकता है। इसके लिए आजकल आर्टिफिशियल स्लीव्ज़ का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है। वहीं लड़कियों को भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा एक्सपोज होने से त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है। इससे बचने का ये सबसे अच्छा और बेस्ट तरिका है कि आप इनको पहनकर ही स्कूटी या बाइक चलाएं। लेकिन ध्यान रखें की टैटू वाली स्लीव्स लड़कों पर फबती है ऐसे में आप सिंपल स्लीव्स का ही इस्तेमाल करें।

Image Source: dainikbhaskar

जूते
गर्मियों में जूते पहनना भला किसे पसंद होता है। लेकिन अगर आप बाईक या स्कूटी चला रही है तो आपके लिए जरूरी है की आप इनको पहनकर ही राइड करें। जान लें कि सड़कों की जो सतह होती है वह नेचुरली हीट सोखने का काम करती है। जिसके चलते वह काफी गर्म हो जाती है। जिसके चलते टू-व्हीलर्स के इंजन का हीट जनरेट करने लगता है। वहीं इन दोनों क हीट मिलकर आपके पैरों का बुरा हाल कर सकती है। आपने भी देखा होगा की कई लोग बाइक चलाने वाले अपने पैरों के उस हिस्से के रफ हो जाने की शिकायत करते हैं। ऐसा जान लें कि इसलिए होता है क्योंकि उनके पैर का ये हिस्सा धूप में एक्सपोज होता है। वहीं अगर आप इस गर्मी में जूते पहनकर नहीं चलाना चाहती है तो आप सैंडल के साथ मोजे पहनकर भी राइड कर सकती हैं।

Image Source: dainikbhaskar

सनग्लासेज़
इस बात की जानकारी तो आपको भी होगी की ऐसे बहुत ही कम हेलमेट्स होते हैं। जिसमें टिंटेड फाइबर्स आते हैं। जो जान लें कि सूरज की किरणों से आपकी रक्षा करने का काम करते हैं। इसी के चलते आपके लिए सनग्लासेज लगाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। एकतरफ जहां सनग्लासेज़ स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं। वहीं वह ड्राइविंग के दौरान उड़ने वाली धूल और सूरज की तेज किरणों से भी आपकी आंखों को बचाते हैं। वहीं लड़कियां तो वैसे भी आई मेकअप करके ही बाहर निकलती हैं। ऐसे में उन्हें सनग्लासेज लगाकर ही राइड करना बहुत जरूरी है।

Image Source: rediff

सनस्क्रीन
हर लड़की को गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल किए बिना बाहर नहीं निकलना चाहिए। वहीं अगर आप स्कूटी या बाईक चलाती है तो इसकी जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। जान लें कि सूरज की तेज किरणों से बचाने के लिए आपकी बॉडी को एसपीएफ की जरूरत होती है। इसलिए कभी भी आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल किए राइड पर ना निकलें।

Image Source: dainikbhaskar

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version