Home विविध मुंह की लार भी है सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें कैसे

मुंह की लार भी है सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें कैसे

0

सुबह के समय जब हम नींद से उठते हैं, तो उस समय हमारे मुंह में लार होती है। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि मुंह की यह लार हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। जी हां, मुंह की बासी लार हमारे पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप भी मुंह की इस लार का पूरा फायदा उठाने के लिए आप बिना मुंह को धोए इसका लाभ उठा सकती हैं। यह औषधीय गुण है जो कि कई तरह की परेशानियों से राहत दिलाता है।

यह भी पढ़ेः मिश्री में छुपा है सेहत का खजाना

1 जले हुए दागों को मिटाने में मददगार
अगर आपका हाथ गलती से खाना बनाते समय जल गया हो तो ऐसे में आप सुबह उठ कर सबले पहले अपनी लार को अपने जले हुए निशानों पर लगा सकती हैं, ऐसा करने से कुछ ही समय में आपके दाग हटने लगेंगे।

saliva-of-the-mouth-health1Image Source:

2 आंखों में इन्फेकशन होना
जब हमारी आंखों में इन्फेकशन होता है तो हमारी आंखों में काफी जलन और दर्द होने के साथ ही आंखों से पानी भी आता है। ऐसे में अगर आप इस नुस्खे को अपनाती है, तो अगले दिन आपको अपनी आंखे साफ मिलेंगी और आप आसानी से अपनी आंखों के इन्फेकशन से मुक्त हो जाएंगी।

Image Source:

3 घाव भरने में मददगार
अगर आपके हाथ या पैरों में या फिर शरीर के किसी भी हिस्से में चोट लग जाए तो आप घावों को भरने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से जल्द ही आपके घाव भरने लग जाएंगे।

Image Source:

यह भी पढ़ेः मूंगफली का तेल है सेहत से भरपूर

4 आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार
अगर आपकी आंखें कमजोर हो रहीं हैं तो ऐसे में आप जिस तरीके से काजल लगाती हैं, ठीक उसी तरह से सुबह के समय लार को अपनी आंखों पर भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज हो जाती है और आपका चश्मा हमेशा के लिए हट जाता है।

Image Source:

5 पेट के लिए फायदेमंद
अगर आप भी सुबह के समय पानी पीते हैं तो ऐसे में मुंह में रात भर जमा हुई लार मुंह में जमा हो जाती है, जो कि हमारे मुंह के रास्ते पेट में चली जाती है, इससे हमारे पेट को काफी फायदा होता है और हमारी पाचन शक्ति भी दुरुस्त रहती है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version