Home सेलिब्रिटी टॉक सल्लू भाई कुछ इस तरह करते हैं अपने दिन की शुरुआत

सल्लू भाई कुछ इस तरह करते हैं अपने दिन की शुरुआत

0

बॉलीवुड के दंबग खान यानि कि अपने सलमान खान, अपनी बॉडी के कारण हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। 51 साल के होने के बावजूद भी वह इतने फिट हैं कि हर कोई उनकी बॉडी का फैन है। हम आपको बता दें कि सलमान खान रोजाना एक्सरसाइज करते हैं ताकि उनकी बॉडी एकदम फिट रहें। शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद सलमान जब कभी भी फ्री रहते हैं, तो ऐसे में वह एक्सरसाइज करते हैं।

हम आपको आज के इस आर्टिल में यह बताने जा रहें हैं कि सलमान किस तरह से अपनी बॉडी को फिट रख पाते हैं और वह किस तरह से अपने दिन की शुरुआत करते हैं।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की 7 सबसे महंगी फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई दी धूम

1 सलमान खान नाश्ते में 4 अंड़े और लो फैट दूध का सेवन करते हैं। वह प्रोटीन के लिए अंडों का केवल सफेद हिस्से का ही सेवन करते हैं। अंड़े के सफेद भाग में प्रोटीन होता है और प्रोटीन एक्सरसाइज करने वालों के लिए काफी जरूरी होता है।

image source:

यह भी पढ़ेः अपने बॉडी शेप के मुताबिक चुनें साड़ी के ब्लाउज

2. वर्कआउट के बाद या पहले की डाइट भी सलमान की तय होती है। जी हां, सलमान वर्कआउट से पहले दो अंडों का सेवन करने के साथ ही प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं। वर्कआउट के बाद वह बादाम, तीन अंड़े और ओट्स का सेवन करते हैं।

image source:

3. सलमान को नॉन वेज खाना काफी पसंद है, इसलिए वह दिन में फ्राइड फिश या मटन का सेवन करते हैं। इसी के साथ वह फल और सलाद का सेवन भी करते हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः जाने बॉडी बिल्डर सनी देओल की बॉडी के राज

4. शाम को स्नैक्स के तौर पर सलमान प्रोटीन बार और नट्स का सेवन करते हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः करीना कपूर खान के इन आइटम नंबर को सुनकर आप भी थिरकने लगेंगे

5. रात को डिनर में वह चिकन, सूप और हरी सब्जियों का सेवन ही करना पसंत करते हैं।

image source:

हम आपको बता दें कि अगर आप सलमान की तरह बॉडी चाहते हैं, तो ऐसे में आपको एक्सरसाइज के साथ ही अपनी डाइट में इन चीजों को भी शामिल करना होगा, तभी आप उनके जैसी बॉडी पा सकेंगे।

यह भी पढ़ेः श्रद्धा कपूर के ये समर लुक आपको भी बना देंगे ट्रेंडी और कूल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version