Home विविध इस कारण वर-वधू की उम्र में होता है अंतर

इस कारण वर-वधू की उम्र में होता है अंतर

0

प्रकृति ने सभी जीवों या प्राणियों में नर और मादा बनाए हैं, जो सृष्टि को आगे ले जानें में भागीदार बनते हैं। प्राचीन काल से ही हम यह देखते आएं हैं कि शादी के दौरान वर-वधू की उम्र में अंतर होता हैं। वर की उम्र से वधू की उम्र 3 से 6 साल छोटी होती हैं। लेकिन क्या आप इस अंतर की वजह जानते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको वर-वधू की उम्र के बीच के इस अंतर की हकीकत के बारे में ही बता रहें हैं…

वरImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन बातों को पार्टनर के साथ शेयर करने से कतराती है लड़कियां

1. घर की जिम्मेदारी का अहसास (Realization of responsibility of home)-

Image Source: 

आपको बता दें कि वर, वधू से उम्र में बड़ा होगा तो उसे घर के छोटे-बड़े कामों में हाथ बटा सकेगा। यदि, अगर दोनों एक ही उम्र के होंगे तो अनुभव के अभाव में दोनों को अपने जीवन में परेशानी आ सकती हैं।

2. भावुक होती हैं लड़कियां (Girls are passionate)-

Image Source: 

ऐसा हम देखते सुनते आएं हैं कि वर के मुकाबले वधू ज्यादा भावुक होती हैं। ऐसे में पेरेंट्स यह कोशिश करते हैं कि उनकी बेटी का होने वाला पति उसे हर स्थिति में संभाल सकें और वह अपनी पत्नी को भावनात्मक रूप से सहारा देने में सक्षम हो।

यह भी पढ़ें – भारतीय शादियों में ही होती है ऐसी अलग और खास परंपराएं

3. जल्दी ही समझदार हो जाती हैं लड़कियां (Girls are maturing)-

Image Source: 

देखा जाता हैं कि लड़कियां छोटी उम्र से ही समझदार हो जाती हैं। ऐसे में दोनों की उम्र एक ही होगी तो दोनों की सोच कभी नहीं मिल पाएगी। जिस वजह से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं।

4. पुरुषों के मुकाबले उम्रदराज दिखती हैं महिलाएं (Women look older than men)-

Image Source: 

आपको बता दें कि महिलाओं में होने वाले हार्मोन चेंज की वजह से वह पुरुषों के मुकाबले कम उम्र में बड़ी दिखती हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए यह कोशिश करते हैं कि उसका होने वाला हमसफर 4 – 5 साल बड़ा हो, ताकि उनकी जोड़ी परफेक्ट लग सके।

यह भी पढ़ें – सिर्फ इंडियन कपल्स ही करते हैं शादी की पहली रात ये काम!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version