Home स्वास्थ्य गर्मियों में लू के लिए करें ये खास उपचार

गर्मियों में लू के लिए करें ये खास उपचार

0

गर्मियां शुरू हो गई हैं और धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। गर्मियों में लू चलने लगती है जो किसी के भी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। हांलाकि कई लोग तो इस लू के प्रभाव को झेल लेते हैं पर बहुत से लोग इसका प्रभाव नहीं झेल पाते है जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो जाती है कई बार तो हालत इतनी खराब हो जाती कि मृत्यु तक हो जाती है, इस प्रकार से देखा जाए जाये तो लू गर्मियों की एक भयानक समस्या है इसलिए आज हम आपको लू से बचने के कुछ ख़ास टिप्स दे रहें हैं जिनको आप अपने जीवन में अपनाकर लू से बच सकते हैं।

1- धूप में निकलने से बचें –
सबसे अच्छा उपाय तो यह है की तेज धूप में निकलने से आप बचे या फिर न निकले। यदि कभी आप बाहर निकलें तो अपने आप को ढक कर ही बाहर निकले और सर पर कोई कपड़ा या छाता लगा कर ही बाहर जाये।

धूप में निकलने सेImage Source: rbnett

2- कपड़ों पर भी दें ध्यान –
जब कभी आप बाहर जाए तो कभी भारी कपड़े न पहने और न ही गहरे रंग के कपडे पहनकर बाहर जाएं। हमेशा हल्के और ढ़ीले-ढाले कपड़े ही पहन कर बाहर जाए कोशीश करें ज्यादातर सूती कपडे ही पहने।

Image Source: uotimedress

3- भूखे न रहें –
घर से यदि आप कभी भी बाहर जाएं तो घर से कुछ न कुछ खाकर ही बाहर जाएं, कभी खाली पेट बाहर न जाएं।

Image Source: mansetizmir

4- आंखों का रखें ध्यान –
यदि आप तेज धूप में बाहर निकलते हैं तो अपनी आंखों पर चश्मा लगा कर ही बाहर जाये। अपनी आंखों को बीच-बीच में धोते भी रहें इस प्रकार से आप आंखों के रोगों से भी बचे रहेगे।

Image Source: pkxmedia

5- ठंडे-गर्म से दूर रहें –
यदि आपको कभी पसीना ज्यादा आ रहा हो तो आप एकदम से ठंडा पानी न पीजिए, नॉर्मल पानी ही पीये और थोड़ी देर बाद ही ठंडा पानी पीये। यदि आप शिकंजी का सेवन करते हैं तो यह सबसे अच्छा है पर यदि आप उच्च रक्तचाप के रोगी हैं तो इसमें काला नमक मिलाकर लें।

Image Source: acrobolix

6- शरीर और घर को रखें ठंडा –
आप अपनी बॉडी को ठंडा बनाए रखें इसके लिए अधिक पानी और रसदार फलों का सेवन करें और घर में ठंडा वातावरण बनाने की कोशिश करें इसके लिए आप पर्दों और कूलर की सहायता लें और बाहर में अक्सर कटे हुए फल खाये।

Image Source: co

7- फलों का उपयोग करें –
बाहर में ककड़ी, खीरा, तरबूज आदि रसीले फलों का सेवन करें इसके अलावा दही, मट्ठा, पुदीना आदि का उपयोग करें इससे शरीर की नमी बनी रहती है।

Image Source: banjalucanke

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version