Home त्वचा की देखभाल त्वचा पर तुरंत निखार लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

त्वचा पर तुरंत निखार लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

0

 

सभी महिलाएं चाहती है कि उनकी स्किन चमकती दमकती रहें। आपको बता दें कि खूबसूरत स्किन आपके स्वस्थ होने की निशानी है, लेकिन आजकल बदलते मौसम के कारण या प्रदूषण के कारण स्किन की चमक फीकी पड़ने लगी है, मगर ऐसे में आप घबराएं नहीं। आप अपनी स्किन की थोड़ी सी देखभाल घरेलु उपाय से करेंगी, तो आप अपनी स्किन की खोई हुई खूबसूरती को वापस पा सकती है, तो आइए जानते है आप अपनी स्किन की खूबसूरती को कम समय में कैसे पा सकती है।

निखारImage Source: 

यह भी पढ़ें – इस तरह अपने हाथों को बनाएं हर मौसम में खूबसूरत

1. हाथों का रूखापन, कालापन और झुर्रियों को करें दूर (Remove stiffness, blackness and wrinkles of hands)-

खूबसूरत और चमकती स्किन सभी को पसंद आती हैं, लेकिन यही स्किन काली, खुरदरी हो तो हाथों में फीकापन नजर आने लगता है, ऐसे में आपको अपने हाथों की विशेष देखभाल करनी चाहिए। आप कुछ घरेलु उपाय से अपने हाथों की देखभाल कर सकती है। सबसे पहले आप आधा नींबू ले लें फिर उस पर एक चम्मच चीनी रखकर अपने हाथों की त्वचा पर अच्छे से रगड़े और तब तक रगड़े जब तक चीनी घुल ना जाए। ऐसा करने से आपके हाथों से खुरदरापन, कालापन और झुर्रियों को दूर हो जाएंगी।

Image Source: 

2. पीठ की त्वचा को बनाएं मुलायम (soften your back skin)-

पीठ की त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक चुटकी नमक और दो चम्मच मैदा दोनों सामग्री को लेकर दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने पीठ पर दस मिनट तक लगाएं और पीठ को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी पीठ की त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – लेजर पीलिंग आपको बनाती है जवां और खूबसूरत

3. पीठ पर दाग-धब्बों को करें दूर (remove spots on the back)-

पीठ पर दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में चार से पांच बूंद ऑलिव ऑयल और एक चम्मच सेंधा नमक लेकर सभी को अच्छे से मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपनी पीठ पर लगाएं और सूखने दें। ऐसा करने से आपके पीठ के दाग-धब्बें जल्द ही दूर हो जाएंगे।

Image Source: 

4. नाभि का कालापन करें दूर (reduce the blackness of navel)-

नाभि का कालेपन को दूर करने के लिए आप दो बूंद नींबू का रस, थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और बादाम का तेल इन सब को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें और आप नहाने के 15 मिनट पहले इस पेस्ट को अपनी नाभि पर लगाएं और नहाते समय पेस्ट को नाभि से साफ कर लें। इससे नाभि का कालापन दूर हो जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल

5. अंडर आर्म की त्वचा को रूखी होने से बचाएं (protect under arms from dryness)-

अंडर आर्म की त्वचा को रूखी होने से बचाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें, सिलिवलेस पहनने से पहले स्क्रब करना न भूलें।

Image Source: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version