Home घरेलू नुस्खे कमर दर्द होने के कारण और इससे निपटने के घरेलू उपचार

कमर दर्द होने के कारण और इससे निपटने के घरेलू उपचार

0

 

आज के समय में हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। लोगों में अक्सर बहुत से लोग कमर दर्द से पीड़ित रहते हैं। कई घंटों तक लगातार बैठने या गलत दिनचर्या के कारण ये परेशानी शुरू हो जाती हैं और यह समस्या ऐसी हैं जो लंबे वक्त तक बनी रहती हैं। इससे पूरी तरह से छुटकारा पाना कठिन होता हैं, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको इसका आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप इससे निजात पा सकती हैं तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जो कमर दर्द से छुटकारा दिलाने में असरदार हैं।

कमर दर्दImage Source:  

यह भी पढ़ें – इन तरीकों से होगी आपकी कमर पतली और सुडौल

कमर दर्द होने के कारण :

• बढ़ती उम्र
• पोषण की कमी
• रात को देर तक जागना
• ठंडी चीजों का बहुत अधिक प्रयोग व सेवन
• भारी वजन उठाना
• किसी कठोर सीट पर बैठने से
• ज्यादा देर तक झुक कर या लेटे हुए काम करना
• मासिक धर्म की वजह से इत्यादि।

यह भी पढ़ें – इन 8 प्राकृतिक तरीकों से पीरियड्स के दर्द को करें दूर

1. अजवाइन का सेवन करें (Eat Ajwain) –

अजवाइन आपके लिए बहुत असरदार दवा हैं। अगर आप कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप अजवाइन का सेवन कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले इसे गर्म करें फिर ठंडा होने पर इसका सेवन करें। इससे आप दर्द से राहत पा सकती हैं।

Image Source: 

2. सरसों का तेल और लहसुन (Mustard oil and garlic) –

अगर आपको कमर दर्द की हमेशा शिकायत रहती हैं तो सरसों का तेल एवं लहसुन का इस्तेमाल आपको इससे छुटकारा दिलाने में असरदार उपाय हैं। इसके लिए आप तीन – पांच चम्मच सरसों का तेल और पांच लहसुन की कलियाँ को एक साथ गर्म कर लें और इसको तब तक गर्म करें जब तक कि कलियाँ काली न हो जाएं। अब इसे ठंडा होने दें फिर इस तेल से दर्द वाली जगह पर मालिश करें। इसे प्रतिदिन सोते समय इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको दर्द से छुटकारा मिलेगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – इन घरेलू उपाय से दूर करें पीठ में होने वाला दर्द

3. तिल के तेल का इस्तेमाल (Use Sesame oil) –

आपको बता दें इसको ठीक करने के लिए आप तिल के तेल से भी मालिश कर सकती हैं। इसके लिए आप तिल के तेल को धीमी आंच पर गर्म कर लें और फिर इस तेल से दर्द वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करें। इससे पीठ दर्द से जल्द ही राहत मिलेगी।

Image Source: 

4. मेथी का इस्तेमाल (Use Fenugreek) –

मेथी का इस्तेमाल खाने में करते रहने से भी कमर दर्द से राहत मिलती हैं। इसके अलावा मेथी के लड्डू को नियमित रूप से सेवन करने से भी दर्द नहीं होता हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – सर्दी में सरसों के तेल का उपयोग करने से होंगे ये 9 चमत्कारिक फायदे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version