Home घरेलू नुस्खे जानिये मुंह व सांसों की दुर्गंध से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

जानिये मुंह व सांसों की दुर्गंध से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

0
woman with an unwanted boyfriend - isolated over a white background

मुंह से निकलने वाली बदबू या सांसों की दुर्गन्ध आज के समय की सबसे ज्यादा जटिल समस्या है जो हर किसी के सामने शर्मिदा करने का अहसास कराती है। आज के समय में यह दिक्कत कई लोगों में पाई जाती है। इस समस्या से परेशान लोग अपने सहपाठी, पड़ोसी, सहकर्मी या अन्‍य किसी के साथ बात करने या नजदीक बैठने से भी कतराने लगते हैं। मुंह की दुर्गन्ध या सांस की बदबू के आने का सबसे बड़ा कारण मुंह में पाये जाने वाले बैक्टीरिया होते हैं जो ‘सल्फर कम्पाउंड’ बाहर निकालते हैं। जिसकी वजह से सांस की बदबू होती है।

Home remedies to get rid of bad breath and mouth odor1Image Source: onlymyhealth

इसके अलावा और भी कई कारण हैं जो इस समस्या को जन्म देने का काम करते हैं। समय पर दांत को साफ ना करना, पाचन क्रिया का ठीक ना होना और धूम्रपान का सेवन करना यही इसके सबसे बड़े कारण बनते हैं। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप अपनी परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। जानें वो घरेलू उपाय…

– भोजन में हमेशा आप ताजी और रेशेदार सब्जियों का ही सेवन करें। ये आपके स्वास्थ के साथ-साथ पेट के विकार को भी खत्म करने में सहायक होती है। जिससे सासों की दुर्गंध भी दूर होती है।

Image Source: townnews

– एक चम्‍मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में मिलाकर गरारा करने से मुंह की गंदगी साफ होती है और बदबू आना खत्म हो जाती है।

– लौंग को हल्का सा भूनकर चूसने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और सांसों में ताजगी आती है।

– गुनगुने या गर्म पानी में चुटकी भऱ नमक डालकर कुल्ला करने से भी काफी अराम होता है।

Image Source: okezone

– त्रिफला की छाल को या उसकी जड़ को मुंह में रखकर चबाने से भी सांसों की दुर्गंध से छुटकारा मिलता है।

– जीरे को भूनकर उसका सेवन करने से पेट का विकार तो ठीक होता ही है, साथ ही सांसों की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलता है।

– यदि आप सांस की बदबू या मुंह की दुर्गंध से परेशान हैं तो खाना खाने के तुरंत बाद ही तुलसी के पत्ते या इलायची को दांतों से चबाने लगें। इससे आपका मुंह साफ हो जायेगा और बदबू का आना भी रुक जायेगा।

– पुदीने के रस को पानी में मिला कर उसका कुल्ला करने से भी दांत से संबंधित समस्यायें दूर होती हैं।

Image Source: onlymyhealth

– शरीर में पानी का होना काफी जरूरी होता है। दिनभर में 8 गिलास पानी पीने से पेट के विकार दूर होते हैं। पेट साफ होने से मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है।

– मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिये आप हमेशा खाना खाने के पहले और बाद में दांतों की सफाई ब्रश के द्वारा करें और कुल्ला करते हुये गंदगी को बाहर निकालें।

– सौंफ, दालचीनी, इलायची और सोया के दाने को चबाने के साथ सिया जीरा के तेल से कुल्ला करते रहने से भी सांस की दुर्गंध दूर होती है।

Image Source: viivilla

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version