Home घरेलू नुस्खे घरेलू नुस्खों से हटाएं चोट के निशान – Home Remedies To Get...

घरेलू नुस्खों से हटाएं चोट के निशान – Home Remedies To Get Rid Of Injury Mark

0

बेदाग लगना हर किसी की चाह होती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे दाग या निशान हमारे शरीर पर होते है जिसका असर हमारे चेहरे की खूबसूरती पर पड़ता है| अगर आपको कभी बचपन में चोट लगी है और उसके निशान आज भी आपको उस घटना की याद दिलाते है, तो ये निशान बहुत बुरे लगते है। अक्सर लोग इन निशानों को हटाने के लिए कई तरह की दवाईयों का प्रयोग करते है। कई लोग तो इन निशानों को हटाने के लिए सर्जरी तक का इस्तेमाल करते है। पर हर कोई सर्जरी से चोट के निशानों को हटा सके ये जरुरी नहीं। लेकिन आज हम इन निशानों को हटाने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बिना किसी तरह की दवाईयों के ही इन निशानो को हटा सकती है।

बेदाग लगना हर किसी की चाहImage Source: https://static.ngs.ru/

1. बेकिंग सोडा का करें प्रयोग- बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से आप इन सारी परेशानियों को कम कर सकती है। बेकिंग सोडे के प्रयोग से जहां एक तरफ आप अपनी रसोई से संबंधित कई सारी समस्याओं को दूर कर सकती हैं, तो वहीं इससे आप चोट के निशानों को भी कम कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे में कम से कम तीन चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें, इसके बाद इस पेस्ट को अपने शरीर के उस हिस्से पर लगाए जहां चोट का निशान है। इसके बाद 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और जब से सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें। वैसे इस पेस्ट को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की जब आप इसे लगाएं तो ज्यादा रगड़ें नही।

Image Source: https://static1.businessinsider.com/

2. शहद का करें प्रयोग- शहद हर तरह के दाग को कम करने के लिए बहुत कारगर दवा है। शहद में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो किसी भी तरह के निशान को हल्का कर सकते है। लेकिन शहद का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि शहद ऑर्गेनिक ही हो। इसके लिए एक चम्मच शहद में थोड़े सा ओटमील मिलाएं और कम से कम एक चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। उसके बाद उस पेस्ट को अपने चोट के निशान पर लगाएं। और जब ये सुख जाए तो इसे धो लें कुछ समय में ही आप देखेगे कि आपका निशान पहले से हल्का हो गया हैं।

Image Source: https://www.penabiru.com/

3. एलोवेरा का करें प्रयोग- एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। एलोवेरा के जेल से आप किसी भी तरह के निशान को हल्का कर सकते है। अगर आपके हाथ पर कहीं किसी तरह के जले का निशान है तो एलोवेरा की मदद से आप उस निशान को भी कम कर सकती है। लेकिन एलोवेरा जेल का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान जरुर रखें कि एलोवेरा ताजा हो और इसे रात को सोने से पहले अपने निशान पर लगाएं।

Image Source: https://a3145z1.americdn.com/

4. प्याज का करें प्रयोग- प्याज भी चोट के निशानों को कम करने में काफी मददगार होता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व होते है जिसकी मदद से दाग हल्के हो जाते है। इसके लिए आप एक प्याज लेकर उसे काट कर उसका जूस निकाल दें। फिर इस जूस को अपने निशान पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपका निशान हल्का हो जाएगा। वैसे बता दे कि आप इस प्रक्रिया को दिन में 2 या 3 बार भी कर सकती है।

Image Source: https://thepunchlineexpose.com/

5. खीरे का करें प्रयोग- अगर आप एक हफ्ते के अंदर ही अपने निशान को कम करना चाहती है तो आप इसके लिए खीरे का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक खीरे को काट कर उसका पेस्ट बना कर अपने निशान पर लगाएं इससे आपका निशान तो कम होगा ही साथ ही आपकी त्वचा भी चमकदार हो जाएगी। वैसे आप चाहें तो खीरे का रस निकाल कर उसे भी अपने निशान पर लगा सकती है। इससे भी आपका निशान कम हो जाएगा।

Image Source: https://www.foodsorder.com/

6. कोको और बटर का करें प्रयोग- आप चाहें तो कोको और बटर को एक साथ मिलाकर भी अपने निशानों को कम कर सकती है। इसके लिए कोको और बटर को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना लें या फिर आप मार्किट में मिलने वाले कोको बटर का भी प्रयोग कर सकती है। वो भी उतना ही असरदार होगा, वैसे आप इस पेस्ट को दिन मे कम से कम तीन या चार बार जरुर लगाएं।

Image Source: https://www.box4ps.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version