Home स्वास्थ्य लू से बचने के लिए इन घरेलू उपचारों का करें इस्तेमाल

लू से बचने के लिए इन घरेलू उपचारों का करें इस्तेमाल

0

गर्मियों के मौसम में कई तरह की परेशानियां हो जाती हैं, गर्मी की वजह से हमें कई खतरनाक बीमारियों का भी सामना करना पड़ जाता है। इसी के साथ गर्मी में लू लगने का खतरा भी बना रहता है। जिससे कई लोग बीमार पड़ जाते हैं। यह बात तो आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में गर्मी के कारण पारा 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिस कारण लोगों का दिन में घर से बाहर पैर रखना भी काफी मुश्किल हो जाता है। आइए आज आपको लू से बचने के आसान घरेलू उपाय बताते हैं।

लू से बचने के आसान उपाय

  •  अगर आप धूप में घर से बाहर निकल रहीं हैं, तो ऐसे में यह ख्याल रखें कि आप खाली पेट बाहर ना निकलें। हमेशा कुछ खाकर ही घर से निकलें।
  •  ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें और अपने साथ पानी की एक बोतल जरूर रखें।
Heat Stroke1Image Source: ytimg
  •  चिलचिलाती धूप से घर आने के बाद गुड का सेवन अवश्य करें। गुड का सेवन करने से कभी लू नहीं लगती हैं।
  •  इसके अलावा आप नारियल का पानी और पेठे का सेवन कर सकते हैं।
  •  टमाटर की चटनी का सेवन भी करें।
  •  अगर आपको लू लग गई हो तो ऐसे में आप शहद और थोड़ा सा प्याज का रस मिला लें और पी लें।
Image Source: hiamag

नींबू और बेल का शर्बत
गर्मी के मौसम में बेल का जूस पीने से लू नहीं लगती है। आप ऐसे में नींबू का रस निकाल कर उसका जूस भी बना सकते हैं।

Image Source: picz

ग्लूकोज
गर्मी में जितना हो सकें, आप पानी का सेवन करें। लेकिन ध्यान रहे कि धूप से आने के बाद आप तुंरत पानी का सेवन ना करें। अपने शरीर के तापमान को नार्मल होने दें और फिर ग्लूकोज का सेवन करें।

सब्जी और फल
गर्मियों में अक्सर शरीर में पानी की कमी होने लग जाती हैं। इसमें काफी लू लगने का खतरा होता है। ऐसे में आप पानी से भरे फल सब्जी जैसे तरबूज और खीरे का सेवन कर सकती

Image Source: nh

धनिए और पुदीने के पत्ते
लू से बचने के लिए आप धनिया और पुदीने के पत्तों का सेवन कर सकते हैं। इस पत्तों को पीसकर इसमें चीनी मिलाकर सेवन करें, ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और आप अंदर से ताजा महसूस करने लगेंगे।

इमली
लू लगने से हमारा शरीर काफी सुस्त और कमजोर महसूस करता है। ऐसे में आप इमली की मदद ले सकते हैं। इमली के बीजों को निकाल कर, इमली को पानी में घुलने के लिए छोड़ दें, फिर छानकर इस पानी को निकाल लें।

Image Source: onlineremedies

जितना हो सकें, कम खाना खाएं। अपने खाने में दही का सेवन जरूर करें। चिलचिलाती धूप में बाहर जाना हो तो ऐसे में अपने नाखूनों में प्यास घिसकर बाहर निकलें। ऐसा करने से लू नहीं लगेगी। प्याज को सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है। इसके अलावा धूप में आप छाता, स्कार्फ और पानी की बोतल हमेशा अपने साथ कैरी करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version