Home बालों की देखभाल शाइनी बाल पाने हो तो इस तरह बनाएं होममेड कंडीशनर

शाइनी बाल पाने हो तो इस तरह बनाएं होममेड कंडीशनर

0

महिलाओं की सुंदरता उनके काले, लंबे और शाइनी बालों से और बढ़ जाती जाती हैं। होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल कर हम महिलाएं बालों को मुलायम एवं शाइनी बना सकती हैं। होममेड कंडीशनर से बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचता हैं। मार्केट में उपलब्ध कंडीशनर केमिकल्स से बने होते हैं। जिनका प्रयोग बालों पर बुरा असर डालता हैं। आइए आज हम आपको दो चीजों से होममेड कंडीशनर बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।

होममेड कंडीशनरImage Source: 

यह भी पढ़ें – कंडीशनर लगाने के बाद भी बाल न हो सॉफ्ट, तो ध्यान दें इन बातों पर

आवश्यक सामग्री –

1. कोकोनट मिल्क – 200 ग्राम

Image Source: 

2. एलोवेरा जैल – 3 चम्मच

Image Source: 

यह भी पढ़ें – घरेलू कंडीशनर से पाएं सुंदर और लहराते बाल

बनाने की विधि –

कोकोनट से प्राप्त मिल्क की 200 ग्राम मात्रा एक ग्लास में लें। फिर इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जैल डालें। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद एक कंटेनर में भर दें। फिर इसे दो घंटों के लिए फ्रिज में रख दें। विटामिन ई बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है, तो अगर आप चाहें तो इसमें विटामिन ई के कैप्सूल भी मिला सकती है। इस तरह आपका होममेड कंडीशनर तैयार हो जाता हैं। जिसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इस होममेड कंडीशनर का प्रयोग करने से पहले बालों को शैम्पू से धो लें। इस तरह आपके बाल लंबे और शाइनी बने रहेंगे। इस होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल आप दो हफ्तों तक कर सकती हैं। इसे सुरक्षित और उपयोगी बनाएं रखने के लिए इसे फ्रिज में ही रखें।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में इस्तेमाल करें होममेड कंडीशनर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version