Home घरेलू नुस्खे इन घरेलू फेस पैक को करें इस्तेमाल मिलेगी मुंहासों से मुक्ति

इन घरेलू फेस पैक को करें इस्तेमाल मिलेगी मुंहासों से मुक्ति

0

आपने अक्सर अपने आस पास यह देखा होगा कि कोई कितना भी सुंदर क्यों ना हो, लेकिन उनके चेहरे पर अगर दाने हो जाते हैं तो ऐसे में उनकी सुंदरता बिगड़ जाती है। स्पॉटलेस स्किन हर किसी को पसंद है। अगर आप भी स्पॉटलेस स्किन पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप ग्रीन टी के साथ नीचे दिए गए उपचारों को अपना सकती हैं। ऐसा करने से आपके सुंदर से चेहरे पर किसी तरह के दाने या मुंहासे नहीं होंगे। आइए जाने क्या हैं वह उपचार।

ग्रीन टी और नींबू
इस लेप को बनाने के लिए एक कटोरी में पानी लें और उसमें ग्रीन टी मिला लें और एक चम्मच नींबू का रस भी मिला लें। इसको अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर रात को लगा लें और फिर सुबह के समय अपना चेहरा धो लें। इस लेप के इस्तेमाल से चेहरे में होने वाले कीटाणु खत्म हो जाते हैं।

Cup of teaImage Source: eblogfa

ग्रीन टी और टी ट्री ऑयल
इस मिश्रण को बनाने के लिए ग्रीन टी की पत्तियों को कुचल ले और पाउडर बना लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की डाल लें। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image Source: stylecraze

ग्रीन टी और अंडे का सफेद हिस्सा
इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से पोषण मिलता है और कील मुहांसों से छुटकारा मिल जाता है। इस मिश्रण को तैयार होने करने के लिए एक कटोरी पानी में ग्रीन टी मिला ले और फिर इसमें अंडा फोड लें इसे अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे पर लगा लें इससे चेहरा मुलायम हो जाएगा।

Image Source: blogspot

ग्रीन टी और दही
दही और ग्रीन टी के कॉम्बीनेशन को त्वचा में इस्तेमाल करना काफी लाभदायक होता है। इसे लगाने से चेहरे पर किसी तरह का इंफेक्शन नहीं होता। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी में ग्रीन टी मिला लें और फिर उसमें दही मिला कर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। फिर 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

Image Source: vanitynoapologies

ग्रीन टी और गुलाब जल
गुलाब जल और ग्रीन टी के इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप गुलाब जल को गर्म कर लें और उसमें ग्रीन टी मिला लें। इसके ठंडा होने तक का इंतजार करें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर दस मिनट रख लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

Image Source: blogspot

ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर
ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर इसका सेवन करने से आपकी त्वचा काफी स्वस्थ बन जाती है और दानों से छुटकारा मिल जाता है। आप एप्पल साइडर विनेगर को पी भी सकती हैं और उसका पेस्ट बना कर उसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।

Image Source: livingtraditionally

ग्रीन टी, लहसुन और लौंग
लहसुन में प्रतिरोधक क्षमता होती है जो हमारी त्वचा को कीटाणु मुक्त करती है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में दाने नहीं होते और त्वचा सॉफ्ट हो जाती है। इसका लेप बनाने के लिए लौंग और लहसुन को पीस लें और फिर इसमें हॉट ग्रीन टी मिला लें और इसका सेवन नियमित तौर पर करें। इससे होने वाले लाभ आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देंगे।

Image Source: pamper

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version