Home घरेलू नुस्खे ये घरेलू चीजें आपके चेहरे को बना देंगी 10 साल जितना जवां

ये घरेलू चीजें आपके चेहरे को बना देंगी 10 साल जितना जवां

0

आज, वातावरण और लोगों का लाइफ स्टाइल दौनो में ही बड़ा अंतर देखने को मिलता है, आज के समय में जहां एक और वातावरण प्रदूषित हुआ है वहीं लोगो के जीवन जीने के तरीके में भी बहुत बड़ा अंतर आता है और चेहरे को काफी नुकसान पहुंचता है। वातावरण और लाइफ स्टाइल का प्रभाव मानव के चेहरे पर पड़ता है और आपका चेहरा आपकी उम्र भी ज्यादा का लगने लगता है, इसके बाद आप अपने चेहरे के लिए काफी पैसा भी ख़त्म कर डालते हैं पर हम आपको कहते हैं की आप कहीं वाहर न जाकर अपने चेहरे के लिए घरेलू बस्तुओं का ही उपयोग करें, इनके प्रयोग से आप फिर से चमक उठेगा और आपका कोई खर्च भी नहीं होगा क्योंकि ये चीजे किचेन में ही आपको मिल जाती हैं। जानते हैं कुछ ऐसी खास घरेलू बस्तुओं के बारे में जो आपके चेहरे को फिर से सुन्दर बना सकती हैं।

1-गुलाब जल –
गुलाब जल क्लेंज़र की तरह से कार्य करता है और आपकी स्किन को टाइट रखने में भी यह बहुत ज्यादा सहायक है। इसके लिए आप दो चम्मच गुलाब जल में 3 से 4 चम्मच ग्लिसरीन और छोटा चम्मच नीम्बू रस आपस में घोल कर एक मिश्रण तैयार करें और रात को सोने से पहले अपने चेहरे लगाए। इससे आपका चेहरा जल्द ही चमक उठेगा ।

Household things to make you look amazingly younger5Image Source: ytimg

2- पपीता –
इसमें पेपाइन नाम का एन्जाइम,विटामिन ए तथा एन्टीऑक्सिडेंट होता है जो की डेड स्किन सेल्स को निकाल कर त्वचा को लचीला और चिकना बनाता हैं। इसके प्रयोग के लिए आप पके पपीते को मैश कर आप एक पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर इसको लगा ले तथा 15 मिनट बाद धो लें।

Image Source: jannejesa

3- नीम्बू का रस –
यह आपके चेहरे के लिए ब्लीचिंग एजेंट जैसा ही कार्य करता है। यह चेहरे के दाग धब्बे तथा एज स्पोट्स को मिटा डालता है। आप अपने चेहरे पर नीम्बू का रस लगा कर उसको 15 मिनट बाद ताजा पानी से धो लें या फिर एक छोटा चम्मच शहद और नीम्बू रस बराबर मात्रा में मिला कर अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखे फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

Image Source:

4- खीरे और दही का प्रयोग –
यह फेसपैक आपके चेहरे की स्किन से डेड सेल्स को निकाल कर आपके चेहरे को चमकदार बना देता है। इसके लिए आप आधा कप दही ले लें और उसमें उसमें 2 चम्मच ग्रेड किया हुआ खीरा मिला लें। अब इस पैक को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखे और सूखने के बाद मे पानी से धो लें।

Image Source: paradisenews

5- नारियल का दूध –
इसके लिए आप कच्चे नारियल को ग्रेट कर उसमें से दूध निकाल लें और उसको अपने चेहरे पर लगाए। चेहरा सूखने के बाद में आप उसको गुनगुने पानी से धो लें। नारियल का प्रोटीन आपकी स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है।

Image Source: amazonaws

इन प्रयोगों को आप अपने घर पर ही कर के अपना चेहरा चमकदार बना सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version