Home त्वचा की देखभाल थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से ऐसे बचे

थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से ऐसे बचे

0

थ्रेडिंग अनचाहे बालों को हटाने का एक शानदार तरीका है। जिसको आज के वक्त में महिला से लेकर पुरूष तक करवाने से नहीं हिचक रहे हैं। वैसे हिचके भी क्यों, आज के वक्त में हर इंसान अपने आपको खूबसूरत दिखाने की चाह रखता है। ऐसे में अपने आपको खूबसूरत दिखाने की चाह में थ्रेडिंग करवाना कोई गलत नहीं है। यह अनचाहे बालों को हटाने की वैसे भी काफी प्राचीन विधि है। जिसे सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं दूसरी और वैक्सिंग के विकल्प में थ्रेंडिंग काफी अच्छा ऑप्शन भी है। लेकिन देखा गया है की किसी किसी इंसान की स्किन काफी सेंसेटिव होती है। ऐसे में थ्रेडिंग करवाने के बाद कई लोगों को पिंपल्स की शिकायत हो जाती है या फिर उनके चेहरे पर लाल चकत्ते या लालिमा सी आ जाती है। ऐसे में अगर आपको भी थ्रेडिंग के बाद ये समस्या आती है तो आज हम आपके लिए इन पिंपल्स की समस्या से बचने के उपाय लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से बचने के उपाय।

after threadingImage Source: https://glowpink.com/

थ्र‍ेडिग के बाद होने वाले पिंपल्स से बचने के उपाय
• अगर आप थ्रेडिंग करवाने जा रही है तो उससे पहले ध्यान रखें की थ्रेडिंग करवाने से पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छे से धोकर पोंछ लें। क्योंकि गुनगुने पानी से चेहरा धोने से ज्यादा फायदा होता है। इससे आपको थ्रेडिंग करवाते वक्त दर्द भी कम होगा साथ ही आप फ्रेश भी फील करेगी।

• आपको अपने चेहरे को साफ कॉटन के कपड़े से हल्के हाथों से पोछना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी। क्योंकि टाइट और रगड़कर पोछने से स्किन ड्राई हो सकती है।

Image Source: https://www.hiamag.com/

• फिर उसके बाद अब अपने घर में बने घरेलू टोनर की मदद से त्वचा को नमी दे यानि की इसे अपने चेहरे पर लगाएं। वैसे आप चाहें तो दालचीनी की चाय को भी टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

• इसके बाद अब जाकर पार्लर में थ्रेडिंग बनवा लें।

Image Source: https://f.tqn.com/

• जब आइब्रो बन जाए तो फिर टोनर को आइब्रो पर लगाकर बर्फ को लगाएं। इससे आपको जलन और संक्रमण नहीं होगा।

• इसको करवाने के बाद अगर आप अपना चेहरा धोना चाहती है तो आपको गुलाब जल से अपना चेहरा धोना चाहिए। यह थ्रेडिंग के दौरान लगने वाले कट को काफी जल्दी सही कर देता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से पिंपल्स और दानों में भी काफी राहत मिलती है।

Image Source: https://www.feminiya.com/

• थ्रेडिंग के बाद करीब एक दिन तक ध्यान रखें की आपको थ्रेडिंग वाले हिस्से को नहीं छूना है। क्योंकि इनको छूने से होने वाले पिंपल्स या लाल चकत्तों में जलन पैदा हो सकती है।

• थ्रेडिंग करवाने के बाद हमेशा ध्यान रहे की तकरीबन 12 घंटे तक चेहरे पर किसी भी तरह के प्रोडेक्ट यानि कॉस्मेटिक्स जैसे क्लींजर और मॉश्चराइजर को ना लगाएं। क्योंकि यह एसिडिक उत्पाद होते हैं। जिससे स्किन की बाहरी परत हट जाती है। वहीं दूसरी और थ्रेडिंग के बाद इनका इस्तेमाल करने से अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसके प्रतिकूल असर भी पड़ सकते हैं।

• थ्रेडिंग के ठीक बाद आपको किसी भी तरह की स्टीम ट्रीटमेंट लेने से बचना चाहिए।

Image Source: https://nickyvibe.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version