Home त्वचा की देखभाल कैसे चुनें : किफायती या महंगे स्किनकेयर उत्पाद

कैसे चुनें : किफायती या महंगे स्किनकेयर उत्पाद

0

हर महिला को किसी ना किसी तरह की त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जुझना पड़ता है। हमारी त्वचा की तरह हमारी स्किनकेयर दिनचर्या भी एक दूसरे से अलग होती है। कुछ महिलाएं स्किनकेयर पर काफी अधिक खर्च करती हैं वही कुछ महिलाओं को ऐसा लगता है कि यह सिर्फ मेहनत से कमाए हुए पैसों का नुकसान करना है। दोनों तरह के उत्पादों के अपने अपने नुकसान और फायदें हैं। इन दोनों में से किसी को भी ऊपर नहीं रखा जा सकता। अब फैसला आपके हाथों में है और आपके बजट पर हर बात मायने रखती हैं।

हालांकि कई महिलाएं जो महंगे प्रॉडक्ट खरीद सकती हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह किफायती प्रॉडक्ट्स की तरफ अपनी नजर रखती हैं। हालांकि कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जिनके पास सीमित संसाधन नहीं होता है इसके बावजूद वह महंगे उत्पादों को खरीदती हैं। इससे यह साबित होता है कि यह आपके चयन पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के प्रॉडक्ट पसंद है और आप कौन से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं।

Affordable-Vs-High-End-Skin-Care1 (1)Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

अगर आपके मन में भी दो तरह के विचार आ रहे हैं तो ऐसे में हम आपकी मदद कर आपके भ्रम को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको हर तरह की त्वचा की देखभाल करने के नुकसान और फायदों के बारे में बताएंगे।

सामर्थ्य

सस्ते स्किन प्रॉडक्ट्स की एक अच्छाई होती है कि उन्हें आप आसानी से खरीद सकती हैं वही अगर आप महंगे प्राडक्ट्स को खरीदती हैं तो वह थोड़े से महंगे होते हैं जिस कारण आप थोड़े जागरुक हो जाते हैं।

गुणवत्ता

इसमें कोई शक नहीं है कि महंगे प्रॉडक्ट्स गुणवत्ता में सस्ते उत्पादों से अच्छे होते हैं। यह पूरी तरह से ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वह उस प्रॉडक्ट पर कितना विश्वास करता है।

Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

ब्रान्ड

महंगे प्रॉडक्ट अक्सर प्रसिद्ध ब्रान्ड की श्रेणी में आते है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सस्ते ब्रान्ड हमेशा समझौता ब्रान्डों में आते हो। महंगे प्रॉडक्ट्स ज्यादातर मांग में रहते हैं। लेकिन जो महंगे प्रॉडक्ट नहीं खरीद सकते उनके लिए सस्ते प्रॉडक्ट ही उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं।

Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

उपलब्धता

यह वह वजह है जहां पर किफायती उत्पाद महंगे उत्पादों की तुलना में अतिरिक्त अंक स्कोर करते हैं। किफायती उत्पाद आसानी से दवा की दुकानों पर उपलब्ध होती हैं। जबकि महंगे प्रॉडक्ट्स विशेष दुकानों पर ही मिलते है।

Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

इन दोनों उत्पादों के बीच में यह चार मापदंड है जिसके आधार पर आप अपनी त्वचा के लिए आसानी से कोई से भी प्रॉडक्ट चुन सकती हैं और इसी के साथ त्वचा की देखभाल भी कर सकती हैं। आपके आराम के लिए चलिए आपको मुंहासों के लिए दो तरह के लोशन का एक उदाहरण लेकर आपको समझाते है। दोनों में से एक प्रॉडक्ट काफी महंगा और दूसरा थोड़ा महंगा। दोनों ही प्रॉडक्टस में कुछ हद तक एक तरह की सामाग्री होती है। लेकिन सस्ते उत्पाद में कुछ ना कुछ कमी होती हैं जिस कारण वह महंगे उत्पादों से सस्ते होते है।

महंगे प्रॉडक्ट की लागत कहां से आती हैं।

दोनों प्रॉडक्ट में मतभेद करने का एक और आधार है और वह है सेट की सतह जिसका चयन आप करना चाहती हो। उदाहरण के लिए अगर हम पतंजलि को ओले से तुलना करें। जहां ओले एंटी एजिंग के काम आता है वही दूसरी तरफ पतंजलि आयुर्वेदिक उत्पादों से बना होता है। पंतजलि का यह उत्पाद सभी के लिए काफी सस्ता होता है जिस वजह से वह लोग इसे अधिक खरीदते हैं जिनको आयुर्वेदिक तरीके से अपना उपचार करवाना हो।

Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

इससे यह पता चलता है कि यह पूरी तरह से लोगों पर निर्भर करता है कि उन्हें किस तरह का उत्पादन लेना हैं। आप उत्पादों के नुकसान और फायदों को अपने आप से विश्लेषण कर सकती हैं जो आपकी त्वचा पर अच्छी तरह से सूट करती हैं आप उसे आसानी से खरीद सकती हैं। इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि महंगे प्रॉडक्ट ही आपके चेहरे और त्वचा पर काम करेंगे। इसी तरह सस्ते प्रॉडक्ट की भी कोई गारंटी नहीं होती। यह सब हिट और परीक्षण पर निर्भर करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version