Home बालों की देखभाल बालों का उपचार घुंघराले बालों को बिना दर्द के कैसे सुलझाएं

घुंघराले बालों को बिना दर्द के कैसे सुलझाएं

0

गर्मियां आ ही गई हैं ऐसे में हमें अपने जरूरी चीजों के साथ ही अपने बालों को भी तैयार कर लेना चाहिए। इस मौसम में अगर बालों की सही तरीके से देखभाल ना की जाए तो ऐसे में हमारे बालों का उलझना और बेजान होना आम हो जाता है। आपने भी अपने उलझे बालों को सुलझाने के लिए काफी सारे ट्रिक अपनाए होंगे, लेकिन किसी भी ट्रिक से आपको फायदा नहीं पहुंचा होगा।

बालों का उलझना और गांठे पड़ जाना, हर महिला का दुश्मन होता है। जब कभी हम अपने बालों को कंघी करते हैं, तो हमें हमारे बाल काफी ज्यादा उलझे लगने लगते हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आपको अपने बालों को सुलझाने में मुश्किल नहीं होगी। आइए जाने ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से बिना किसी दर्द के आप अपने बालों को सुलझा सकती हैं।

को वॉशिंग
वह महिलाएं जिनके बाल घुंघराले और वेवी हैं, उन्हें सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों को धोना चाहिए। लेकिन अगर आपके बाल ऑयली हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए बिल्कुल नहीं है। आप अपने उलझे हुए बालों को खुद से वॉश करके भी साफ कर सकती हैं। लेकिन ऐसा तभी करे अगर आपके बाल नॉर्मल और ड्राई हो।

Co-WashingImage Source: wallpaperswidefree

अपने गीले बालों को सुलझाएं
अगर आपके बाल रूखे और कर्ली है तो ऐसे में आप अपने बालों को तभी सुलझा लें जब वह गीले हो। अपने हाथों और कंघी को बालों में फेर के आप उन्हें सुलझा सकती हैं। आप अपने बालों में शैम्पू के बाद तेल और पानी का छिडकाव भी कर सकती हैं। आप ऐसा अपने बालों को धोने से पहले भी कर सकती हैं। इसके पांच मिनट बाद बालों को धो दें।

Image Source: ahdwallpaper

बालों के धोने के तरीके को रिवर्स करें
क्या आप शैम्पू के बाद कंडीशनर करती हैं, अगर हां तो ऐसा ना करें। जी हां अगर आप अपने उलझे बालों को बिना दर्द सहे सुलझाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने बालों पर पहले कंडीशनर लगा लें और फिर बालों पर अच्छे से मसाज करें। इसे दस मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से अच्छे से धोने के बाद शैम्पू कर लें।

Image Source: matrix

रूखे बालों को सुलझाएं
हम आपको हमेशा से यह सुझाव देते हैं कि आप अपने रूखे बालों को ना सुलझाएं क्योंकि जब आपके बाल रूखे होते हैं तो उनके टूटने की संभावना अधिक होती है। आप अपने बालों पर उंगलियां फेरकर भी अपने बालों को सुलझा सकती हैं। लेकिन यह प्रक्रिया काफी समय लेती हैं। अगर आपके बाल लंबे है तो इस प्रक्रिया को करने में आपको कम से कम दो से तीन घंटे लग जाएंगे।

Image Source: lifehack

इस पेस्ट की मदद ले
शिकाकाई में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उन्हें अपने रूखे बालों पर लगा लें। इस पेस्ट को अपने बालों में कुछ देर के लिए लगे रहने दें। इस पेस्ट की मदद से आपके बाल सुलझते हैं। जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।

Image Source: curlformers

सामग्री
-आधा कप मेथी के बीज जिन्हें रात भर भिगो कर रखा गया हो
-5 चम्मच नारियल का तेल
-2 चम्मच बादाम का तेल
-2 चम्मच जैतून का तेल
-2 चम्मच सरसों का तेल
-1 चम्मच अरंडी का तेल

Image Source: missyogichic

मेथी के दानों को गर्म तेल में पूरी रात के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद इसमें नारियल तेल, सरसों का तेल, बादाम का तेल और अरंडी का तेल मिला लें। इसके बाद इस तेल को अपने स्केल्प में लगा लें। इसे पूरी रात रखें और सुबह अपने बालों को धो दें। अच्छे परिणाम के लिए इस ट्रिक को सप्ताह में दो बार अवश्य इस्तेमाल करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version