Home त्वचा की देखभाल गोरी और बेदाग त्वचा पाने लिए चेहरे पर लगाएं केसर और शहद

गोरी और बेदाग त्वचा पाने लिए चेहरे पर लगाएं केसर और शहद

0

प्राचीन समय से लोग अपनी त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए केसर का इस्तेमाल करते आ रहे है। आपको बता दें कि केसर में पोटाशियम, विटामिन और मिनरल्‍स की मात्रा मौजूद होती है। इसके अलावा एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-बैक्‍टीरियल यौगिक भी मौजूद होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारते हैं। वहीं दूसरी ओर शहद में प्राकृतिक गुण होते हैं जिसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती हैं। इसमें मौजूद एंटी -सोलर एजेंट आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। आइए जानते हैं शहद और केसर से बने कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में ।

यह भी पढ़ें – एक चम्मच ईनो और एक नींबू से पाए गोरा निखार

1. मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए शहद और केसर –

केसर में पोटाशियम, विटामिन और एंटी-बैक्‍टीरियरल जैसे तत्व मौजूद होतें हैं। जोकि त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन को रोकते है। इसी तरह शहद हमारी त्वचा में नमी बनाये रखता है और इससे हमारी त्वचा कोमल और नमी युक्त रहती है। शहद और तुलसी के पत्ते को मिलाकर लगाने से पिंपल्स से छुटकारा मिलता हैं ।

सामग्री :-
• शहद – 1 चम्मच
• केसर – 1 चुटकी
• तुलसी की पत्तियाँ – 4 – 5

विधि :-
• तुलसी और केसर को एक साथ पीस लें। इसके बाद इसमें शहद मिला लें।
• इस पेस्ट को अपने चेहरे पे लगाएं,और इसे 15 मिनट तक रहने दें।
• उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।

how to get fair skin by applying saffron and honey 1image source:

2. सनटैन को कम करने के लिए शहद और केसर –

शहद और केसर दोनों ही हमारी त्वचा में निखार लाते हैं। इससे आसानी से सनटैन दूर हो जाती है। यह हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।

समाग्री:-
• शहद – 1 चम्मच
• केसर – 1 चुटकी
• मिल्क क्रीम – 1 चम्मच

विधि :-
• मिल्क क्रीम में केसर को रात भर भिगोकर रखेँ। अगले दिन उसमे शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं।
• इसे अपने चहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें । उसके बाद उसे ठंडे पानी से धो लें।

image source:

यह भी पढ़ें – अपने त्वचा पर निखार लाने के लिए, ऐसे करें तिल के तेल का इस्तेमाल

3. त्‍वचा के निखार के लिए शहद और केसर –

गोरा और खूबसूरत दिखना हर लड़की का ख्वाब होता है। इसके लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतीं हैं। मगर केसर के इस्तेमाल से भी आप अपनी त्वचा में निखार ला सकती है क्योकि केसर में कई तरह के तत्व मौजूद होते हैं। इसका फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करने से चेहरे में निखार आता है।

सामग्री :-
दूध – 2 चम्मच
केसर – 1 चुटकी
चंदन पाउडर -1 चम्मच

विधि :-
• केसर को पीस कर उसे एक कटोरी में डाल कर उसमें दो चम्मच दूध मिला लें। और इसे पांच मिनट के लिए छोड़ दें।
• इसके बाद इसमें चन्दन पाउडर मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट तक उसे ठन्डे पानी से धो लें।

image source:

4. बारीक रेखाओं को दूर करने में मदद करती हैं शहद और केसर –

शहद और केसर के फेसमास्क में एलोवेरा मिला लें। उसके बाद उसे अपने चेहरे पर लगाए। ऐसा करने से चेहरे के बारीक निशान साफ़ हो जाते है और त्वचा में निखार आ जाता है।

सामग्री :-
• शहद – 1 चम्मच
• केसर – 1 चुटकी
• ताजा एलोवेरा जैल – 2 चम्‍मच

विधि :-
• केसर के पाउडर में शहद और एलोवेरा जैल को मिला लें। इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
• इसे अपने फेस पर 15 मिनट तक रहने दें, उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इसे इस्तेमाल करें।

image source:

यह भी पढ़ें – अधिक प्याज खाना आपकी सेहत के लिए हो सकता है नुकसान दायक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version