Home बालों की देखभाल इस उपचार से कुछ दिनों में पाएं लंबे बाल

इस उपचार से कुछ दिनों में पाएं लंबे बाल

0

हर लड़की की चाहत होती है कि उसके चमकदार और लंबे बाल हो, लेकिन कई जतन करने के बाद भी लंबे बाल नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बालों की लंबाई को दस दिनों में बढ़ा सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि लंबे बाल पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और इस उपचार को बनाने का तरीका बताते हैं।

लंबे बालImage Source: 

यह भी पढ़ेः लंबे बालों के लिए इन 6 टिप्स का करें इस्तेमाल

सामग्री

• जैतून का तेल – 2 चम्मच
• कैस्टर ऑयल – 2 चम्मच
• एलोवेरा जैल – 2 चम्मच
• नारियल का तेल – 3 चम्मच

यह भी पढ़ेः बालों में से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

इस उपचार को बनाने की विधि

1 लंबे बाल पाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में कैस्टर ऑयल, जैतून का तेल और एलोवेरा जैल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
2 इन सभी चीजों को मिलाने के बाद इसे एक कंटेनर में भर लें।

यह भी पढ़ेः बालों के लिए वरदान है प्राकृतिक चीजों से बना यह तेल…

3 जब कभी आप अपने बालों को धोने के लिए जाए तो एक घंटा पहले ही अपने बालों और स्कैल्प में इस तेल को लगा लें।

Image Source: 

4 एक घंटे तक इस मिक्चर को अपने बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।
5 इस मिक्चर के इस्तेमाल करने के कुछ दिनों के बाद ही आपको फर्क दिखने लगेगा। इस उपचार का इस्तेमाल करके आपको अपने लंबे बाल लगने लगेंगे।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः इन 10 आसान तरीकों से बनाएं बालों को चमकदार व मुलायम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version