Home स्वास्थ्य मासिक धर्म में होने वाले दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा

मासिक धर्म में होने वाले दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा

0
Stomach pain

मासिक धर्म यानि पीरियड्स का दौर एक लड़की के लिए सबसे ज्यादा दर्द भरा समय होता है। इस दौरान महिलाएं थकान और सुस्ती होती हैं। कुछ महिलाओं को इन दिनों काफी दर्द भी होता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए वह अजीब-अजीब दवाओं का सेवन करने लग जाती हैं। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए किसी भी तरह की दवा का सेवन करने की जरूरत नहीं है, बस आप इस दौरान इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

period-pain1Image Source:

यह भी पढ़ेः मासिक धर्म में प्रयोग आने वाले टेम्पॉन से जुड़े 5 तथ्य

1 किसी तरह की एक्सरसाइज ना करें-
मासिक धर्म के दौरान कसरत या योग बिल्कुल ना करें। कसरत करने से हमारे शरीर से एंडोर्फिन कैमिकल बाहर निकल जाता है, जिससे दर्द होने लगता है।

Image Source:

2 यौन गतिविधियों से बचें-
मासिक धर्म के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से बचें। मासिक धर्म में दर्द, गड़बड़ी और भविष्य में गर्भपात भी होने की संभावना बढ़ जाती है।

Image Source:

3 सफर कम करें
महावारी के दिनों में कम भागदौड़ करें। इसी के साथ इन दिनों में लंबे सफर से भी बचें। सफर करने से मासिक धर्म में होने वाला दर्द और बढ़ने लगता है।

Image Source:

4 हल्का खाना खाएं
मसिक धर्म के दिनों में ठंड़े, भारी और कच्चे खाने का सेवन करना बिल्कुल बंद कर दें। इन दिनों गर्म और ताजा बना हुआ खाना ही खाएं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः मासिक धर्म से जुड़ी इन बातों से अंजान हैं आप!

5 अजवाइन का पानी पिएं
मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का पानी पिएं। इसके लिए पानी में अजवाइन डालकर उसे कुछ देर तक उबालने के लिए रखें और बाद में ठंडा होने पर इसका सेवन करें।

Image Source:

6 अदरक
पीरियड्स के दिनों में दर्द से बचने के लिए 1 कप पानी में अदरक का रस डालकर इसे दो मिनट तक उबालें। इसके बाद इसमें जरा सा शहद मिलाकर इसका सेवन दिन में 3 बार करें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version