Home विविध खर्राटों की आदत से इस तरह पाएं छुटकारा

खर्राटों की आदत से इस तरह पाएं छुटकारा

0

खर्राटे मारना एक ऐसी समस्या है जो ना केवल पुरूषों में बल्कि महिलाओं में भी होती है। सोते समय जब सांस लेने में परेशानी होती है तो ऐसे में खर्राटे आने लगते हैं। कुछ लोगों की आवाज खर्राटे लेते समय काफी तेज हो जाती है, जिससे उनके पास सोए इंसान का सोना मुश्किल हो जाता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः प्रेगनेंसी में उल्टियों से परेशान हैं तो इन उपचारों का करें इस्तेमाल

1. करवटे बदलें

पीठ के बल सोने से खर्राटे ज्यादा आते हैं, इसलिए रात को आप बाईं या दाई तरफ करवट लेकर ही सोएं। इससे खर्राटे कम आएंगे।

Image Source:

यह भी पढ़ेः आप कर रहीं हैं घर से काम, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

2. नमक का सेवन

खाने में नमक का ज्यादा सेवन करने से भी खर्राटों की समस्या हो जाती है। इसलिए आप अपने खाने में नमक का सेवन कम से कम करें।

Image Source:

3. ज्यादा पानी पीएं

कुछ लोग कम से कम पानी पीते हैं, जिसके कारण उनके शरीर में पानी की कमी होने लगती है। आप खर्राटों का समाधान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः शादी के बाद इस तरह अपने बैडरूम को बनाएं खास

4. स्मोकिंग और शराब से करें परहेज

स्मोकिंग और शराब का सेवन करने से भी खर्राटे आने लगते है। इन बुरी आदतों से सोते समय ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे खर्राटें बढ़ जाते हैं।

Image Source:

5. वजन करें कम

अगर आपका वजन ज्यादा है तो ऐसे में भी खर्राटें आते हैं, आप अपने वजन को कम करके आसानी से खर्राटों से राहत पा सकती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः माता-पिता को अपने बच्‍चों से भूलकर भी नहीं कहनी चाहिए ये बातें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version