Home विविध फ़ैशन ट्रेंड में रहने के लिए अपने वारडरोब में जरुर शामिल करें यह...

ट्रेंड में रहने के लिए अपने वारडरोब में जरुर शामिल करें यह सब चीजें

0

 

आज के समय में फेशन का ट्रेंड हर हफ्ते बदलता हैं और आपको वक्त के साथ चलने के लिए उस ट्रेंड के अनुसार खुद को अप टु डेट रखना पड़ता है इसलिए अगर आपके वॉर्डरोब में भी सिर्फ जींस टीशर्टस ही हैं तो इसे बदल डालिए। अपने बोरिंग लुक को अगर आप ट्रेंडी और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो अपने वार्डरोब में कपड़ों के साथ साथ इन सब एक्सेसरीज को भी ऐड करें। आइये जानते हैं इनके बारें में।

यह भी पढ़े- पार्टी में दिखना हैं कुछ अलग और ट्रेंडी, तो ट्राई करें ये मेकअप लुक्स

नेवी ब्लू सूट (navy blue suit) –

navy blue suitImage Source: 

अगर आपका किसी पार्टी में जाने का प्लान है तो भूल कर भी शर्ट और जींस न पहन लिजिएगा। खुद को एक क्लासी लुक देने के लिए आप थ्री पीस सूट पहन सकते हैं। यह आपकी बिजनेस मीटिंग में भी एक अच्छा विकल्प है।

डार्क ब्लू जींस (dark blue jeans) –

Image Source: 

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आपको बूट कट जींस पहननी चाहिए। नैरो फिट जींस को आप अवाइड कर सकते हैं क्योंकि उसका ट्रेंड इन दिनों कम होता नजर पड़ रहा हैं।

यह भी पढ़े- गर्मियों में इस तरह आप भी दिखें ट्रेंडी

ऑक्सफोर्ड शर्ट्स (oxford shirts)

Image Source: 

आफिस में डालने के लिए आप ऑक्सफोर्ड डिजाइन शर्टस पहन सकते है। यह आपको ऑफिस में एक क्लासी लुक देगी।

टाई (tie)

Image Source: 

थोड़े फार्मल लुक के लिए आप टाई भी लगा सकते है। आप अलग अलग शर्टस के साथ अलग अलग क्लर की टाई पहन सकते हैं।

वी नेक टी-शर्ट (V-neck t-shirt)

Image Source: 

अगर किसी दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान हैं तो आप ब्लेजर के नीचे वी नेक टी-शर्ट पहन सकते है।

यह भी पढ़े- ये ट्रेंडी स्टाइल आपको साड़ी में भी बना देंगे स्टाइलिश

बेल्ट (belt) –

Image Source: 

मेन्स लुक को एक अच्छी बेल्ट परफेक्ट लुक देती हैं। आप लेदर में ब्लैक या ब्राउन बेल्ट पहन सकते हैं।

वॉच (watch) –

Image Source: 

वॉच एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपको क्लासी और कैजुयल दोनो तरह का लुक देती है और यह ट्रेंड में भी है इसलिए इसे आपके वाडरोब जरुर होना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version