Home विविध कपूर परिवार की दूसरी पीढ़ी के आखिरी स्तंभ शशि कपूर की यादों...

कपूर परिवार की दूसरी पीढ़ी के आखिरी स्तंभ शशि कपूर की यादों का मिनी संग्रहालय

0

 

करीब 4 पीढ़ियों से फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाली बालीवुड की कपूर फैमिली का स्तम्भ बीते दिनो ध्वस्त हो गया। जी हां, हम बात कर रहें हैं लेजेंडरी अदाकार शशि कपूर के बारे में। बीती 4 दिसंबर को 79 वर्ष की आयु में वह दुनिया छोड़ कर चले गए। शशि कपूर के बारे में कुछ भी अलग बता पाना बेहद मुश्किल हैं, क्योंकि उनकी लोकप्रियता और उनकी छवि जग जाहिर है। सब जानते हैं कि वह कितने उन्दा कलाकार थे। मगर फिर भी हम इस छोटे से लेख के जरिए आपको उनके अभिनय के दौर के कुछ अनमोंल पलों से रुबरु कराने का प्रयास करेंगे।

फिल्मी सफर की शुरुआत

शशि कपूरImage Source: 

जैसा की आप जानते हैं कि शशि कपूर बालीवुड के दिग्गज कलाकार पृथ्वीराज कपूर के बेटे और राज कपूर के छोटे भाई थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1940 में चाइलड एक्टर के तौर पर की थी। बतौर चाइलट आर्टिस्ट उन्होंने करीब 4 फिल्मों में अभिनय किया।

Image Source: 

इसके बाद उन्हें फिल्म पोस्ट आफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला। यह फिल्म सुनील दत्त की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में सह निर्देशक के तौर पर काम करके अभिनय की बारिकियों को जाना और आखिरकार साल 1960 में उन्होंने लीडिंग एक्टर के तौर पर फिल्म धर्मपुत्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

यादगार फिल्में

Image Source: 

वैसे तो शशि कपूर की फिल्मों में से केवल कुछ को चुनना उनके तोहिन होगी क्योंकि उनकी कोई ऐसी फिल्म नही हैं जिसे लोगों ने कम पसंद किया हो। लेकिन फिर भी उनकी इन फिल्मों में कुछ ऐसी हैं जिनकी यादें लोगों के दिलों में घर कर गई। इन फिल्मों में दीवार, नमक हलाल, सत्यम शिव्म सून्दरम, शान, सुहाग, जब जब फूल खिलें, काला पत्थर, सिलसिला और रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्में शामिल हैं। आज इन फिल्मों के डायलोग लोगों की जुबान पर हैं। शशि ने सिर्फ हिन्दी फिल्में ही अपनी अदाकारी का जोहर नही दिखाया। उन्होंने बहुत सी अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया जिनमें से कुछ ये हैं। शेक्सपियर वॉलाह और द हाउस होल्डर।

शादी और बच्चे

Image Source: 

शशि कपूर के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने बालीवुड में आने से पहले ही शादी कर ली थी। दरअसल जब शशि 18 साल के थे तो वह अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के थिएटर में चल रहें एक प्ले में काम कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात ब्रिटिश एक्टरेस जेनिफर केंडल से हुई जोकि उसी प्ले में काम कर रही थी। दोनो की अच्छी दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। 20 साल की उम्र में ही शशि ने अपने से 5 साल बढ़ी जेनिफर से शादी कर ली। जिनसे उन्हें तीन बच्चें हुए। जेनिफर की मृत्यु साल 1984 में लंडन में हुई थी।

Image Source: 

बहरहाल शशि के जीवन और उनके अभिनय से जुड़े ढेरों यादगार लम्हें हैं जिन्हें कभी भुलाया नही जा सकता और एक लेख में उनका बखान करना भी असंभव हैं। खैर हम बस इतना ही कह सकते हैं कि शशि ने जो अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है वह हमेशा रहेगी और लोग हमेशा उन्हें याद करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version