Home त्वचा की देखभाल ब्यूटी टिप : जानें अपना “स्किन टाइप”, इस तरीके से करें टेस्ट

ब्यूटी टिप : जानें अपना “स्किन टाइप”, इस तरीके से करें टेस्ट

0

आपने ड्राई स्किन, नार्मल स्किन और ऑयली स्किन के बारे में सुना होगा और इसके लिए कई स्किनकेयर टिप्स भी पढ़े होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इनके अलावा भी स्किन टाइप होते हैं और वो हैं कॉम्बिनेशन स्किन और सेंसिटिव स्किन। अक्सर महिला हो या लड़की वह अक्सर इनको समझने में गलती कर बैठती हैं और गलत स्किनकेयर प्रोडक्टस अपना लेती हैं इसलिए यह आवश्यक हो जाता हैं कि अपनी स्किन के अनुसार ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें। सही ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए जरूरी हैं कि आपको अपना स्किन टाइप पता हो। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी स्किन टाइप का पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल

1. ड्राई स्किन (Dry skin) –

अगर आपको त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस हो, चेहरे पर कोई ग्लो नजर न आए और टिश्यू पेपर पर कोई दाग – धब्बे नजर न आए तो इसका मतलब यह हैं कि आपकी त्वचा ड्राई हैं। आपको बता दें रूखी त्वचा में एजिंग और झुर्रियों का खतरा सबसे ज्यादा होता हैं।

Dry skinimage source:

2. ऑयली स्किन (Oily skin) –

अगर फेशियल टिश्यू पेपर पर धब्बे दिखाई दें तो इसका मतलब यह हैं कि आपकी त्वचा ऑयली हैं। इसमें चेहरे को साफ करते ही पेपर पर तेल के धब्बे नजर आते हैं। हालांकि, ऐसी त्वचा पर एजिंग और झुर्रियों की समस्या तो नहीं होती, लेकीन एक्ने और पिंपल्स की समस्या होती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – इस एक फेस मास्क से ब्लैकहेड्स होंगे दूर और मिलेगी सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन

3. कॉम्बिनेशन स्किन (Combination skin) –

स्किन का यह भी एक टाइप हैं। इस तरह की स्किन का कुछ हिस्सा रूखा और कुछ ऑयली होता हैं। चेहरे को टिश्यू पेपर से साफ करने पर नाक और माथे की जगह पर तेल के दाग – धब्बे तो नजर आते ही हैं लेकिन गाल भी ड्राई होते हैं।

image source:

4. नॉर्मल स्किन (Normal skin) –

अगर आपका चेहरा साफ और मुलायम नजर आ रहा हैं तो इसका मतलब यह हैं कि आपकी स्किन नार्मल हैं। ऐसी त्वचा को ज्यादा ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती हैं और न ही त्वचा संबंधी समस्या होती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – आइये ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन से जाने स्किन के मुताबिक सही फेशियल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version