Home मेकअप आप भी जानें लिपस्टिक की इन वैरायटीस के बारे में और पाएं...

आप भी जानें लिपस्टिक की इन वैरायटीस के बारे में और पाएं एक गॉर्जियस लुक

0

सभी महिलाओं को सुंदर और बेदाग चेहरे की चाहत होती हैं और वे अपने चेहरे को खूबसूरत और सुंदर बनाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन चेहरे की खूबसूरती हमारे होठों को खूबसूरत बनाए बिना पूरी नहीं हो सकती।

आपको बता दें कि एक खूबसूरत और परफेक्ट लिपस्टिक आपके पूरे लुक को अट्रैक्टिव बना देती हैं इसलिए आपको इन प्रोडक्ट्स को काफी समझदारी से चुनना चाहिए। आपकी जरा सी भूल ना सिर्फ आपके होठों की खूबसूरती, बल्कि आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं कि जरूरत के हिसाब से कैसे इनका चयन करें और गॉर्जियस लुक पाएं।

यह भी पढ़ें – पाना चाहती है परफैक्ट लुक तो ट्राई करें ये लिपस्टिक

1. क्रेयॉन लिपस्टिक (Crayons lipstick) –

आपको बता दें कि ये कई रंगों और टेक्सचर्स में आती हैं। इसमें आपको लिपस्टिक और लिप बाम दोनों के ही फायदे मिलेंगे। ये देखने में बिल्कुल क्रेयॉन की तरह होती हैं बस उनकी तुलना में थोड़ी थीक होती है। ये आपके होंठों को नरिश और मॉइश्चराइज़ करती हैं इसलिए अगर आपको रूखे होंठों की परेशानी हैं, तो इसे इस्तेमाल करें। ये लंबे समय तक खराब भी नहीं होती हैं।

Crayons lipstickimage source:

2. शीयर लिपस्टिक (Sheer lipstick) –

इस लिपस्टिक को आप हर रोज़ इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको लिप लाइनर की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको नैचुरल लुक मिलता हैं। बस इसे लगाने से पहले हल्का लिप बाम या कंसीलर लगाकर स्मूद बेस बनाएं और इसे अप्लाई करें।

image source:

यह भी पढ़ें – लिपस्टिक को लगाने और लंबे समय तक होठों पर सही रखने के कुछ खास टिप्स

3. ग्लॉसी लिपस्टिक (Glossy lipstick) –

ये पलभर में आपके होंठों को शाइनी लुक देती हैं। इस तरह की लिपस्टिक पतले होठों वाली महिलाओं को बहुत सूट करती है और इन्हें मोटा और भरा हुआ दिखाती हैं। बाकी लिपस्टिक की तुलना में ये जल्दी फेड हो जाती हैं इसलिए अगर आप किसी ऐसे फंक्शन पर जा रही हैं जहां आपको देर तक रूकना हो, तो ये आपके लिए नहीं हैं। यकीनन आप बार-बार इसे टच-अप देने में अपना वक्त बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं करेंगी।

image source:

4. क्रीम लिपस्टिक (Cream lipstick) –

इस तरह की लिपस्टिक ज्यादा क्रीमी और नमी भरी होती हैं और होठों को काफी स्मूद दिखाती हैं। इसमें मॉइश्चारइज़र की क्वांटिटी ज्यादा होती हैं। क्रीमी टेक्सचर की वजह से ये कई बार होठों से बाहर फैल जाती हैं इसलिए इससे बचने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर लगाएं।

image source:

यह भी पढ़ें – परेशान हैं जल्दी लिपस्टिक छूटने से तो ये टिप्स आएंगे काम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version