Home विविध ये सिंपल टिप्स जिसे अपनाकर आप अपने बच्चों को सिखा पाएंगे अच्छी...

ये सिंपल टिप्स जिसे अपनाकर आप अपने बच्चों को सिखा पाएंगे अच्छी आदतें

0

बच्चों के लिए परिवार उनकी प्रथम पाठशाला एवं मां उनकी प्रथम शिक्षिका होती हैं। ये दुनिया ही बच्चों के लिए बिल्कुल नई होती हैं। वे हर बात बड़ों से सीखते हैं या फिर उनकी नकल करते हैं। बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के लिए पेरेंट्स को उनके सामने खुद भी अपने बड़ों के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए। उन्हें आदर सम्मान देना चाहिए ताकि बच्चे सही प्रेरणा लें सके। आप कुछ इन सिंपल टिप्स को अपनाकर अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – बच्चों की खुशी के लिए पेरेंट्स को देना होगा इन बातों पर पूरा ध्यान

1. धैर्य करना सिखाएं (Teach to Be Patient)-

पेरेंट्स अपने बच्चों को कभी भी जल्दबाजी या गुस्सा करना ना सिखाएं, बल्कि उसके सामने खुद भी धैर्य रखें। इससे बच्चा छोटी-छोटी बातों को अच्छे से समझकर खुद कार्य करेगा और अच्छी आदतें सिखेगा।

Teach to Be Patientimage source:

2. अनुशासन सिखाएं (Teach discipline)-

आपके बता दें कि बच्चों के लिए परिवार उनका प्रथम पाठशाला होता हैं। ऐसे में पेरेंट्स का फर्ज बनता हैं कि वह अपने बच्चे को अनुशासन में काम करना सिखाएं। इसके अलावा बच्चों के लिए सबसे जरूरी बात यह हैं कि उन्हें दूसरों के सामने अच्छे तरीके से खाना-पीना सिखाएं। इससे दूसरों के सामने अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा।

image source:

यह भी पढ़ें – स्कूल जाने से कतरा रहा हो आपका बच्चा, तो अपनाएं ये तरीके

3. उचित व्यवहार (Good behaviour)-

पेरेंट्स अपने बच्चे को ऐसे संस्कार और शिक्षा दें, जो उन्हें बड़ों का आदर करना सिखाएं। पेरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चों के सामने अपने बुजुर्गों से आदर-सम्मान से बात करें और छोटों से प्यार के साथ बात करें। इसके अलावा उन्हें आपस में मिल- बांट कर खाना सिखाएं। इससे बच्चें में अच्छी आदतें आने लगेगी।

image source:

4. आत्मनिर्भर बनाएं (Make self-reliant)-

अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं ताकि वह किसी और के भरोसे न बैठे रह जाएं और वह अपने जिंदगी में सफल ना हो पाएं। इसके अलावा अपने बच्चों को सारे दिन पढ़ाई-लिखाई न करवाएं, बल्कि उसे बाहर खेलने-कूदने पर भी ध्यान लगवाएं। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद पर निर्भर होना भी सिखेगा।
इस तरह आप अपने बच्चों में अच्छी आदतों का विकास कर सकती हैं।

Teach to Be Patientimage source:

यह भी पढ़ें – आपका बच्चा स्वीमिंग करने जा रहा है तो इन बातों पर करें गौर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version