Home घरेलू नुस्खे बिना परेशान हुए ऐसे सुलाएं अपने बच्चे

बिना परेशान हुए ऐसे सुलाएं अपने बच्चे

0

बच्चे के साथ रहने का एक्सपीरियंस सभी के लिए नया होता है। नए शादीशुदा जोड़ों को बच्चे की देखभाल के साथ ही उसको सुलाने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ती हैं। नए मां बाप बनने वालों को अपने छोटे बच्चे की देखभाल की सही जानकारी लेने के लिए घर के बुजुर्ग की मदद लेनी ही पड़ती हैं। आपको बता दें कि कई बार तो बच्चों को पालने में एक्सपर्ट लोग होने पर भी, कुछ बच्चे सोते समय बेहद ज्यादा परेशान कर देते है। छोटे बच्चों को डांट कर भी सुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में इनको सुला पाना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है। आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो ढूंढ कर लाए है। जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को चंद मिनट में ही आसानी से अच्छी नींद सुला सकती है।

baby sleep1Image Source:

बच्चे की आवाज हर घर में गूंजती हुई अच्छी लगती है। जिस भी घर में हाल में कोई बच्चा पैदा होता है वहां तो बस हर समय ही मेला जैसा माहौल होता है। घर में हर समय ही आवाज गूंजती रहती हैं। कुछ बच्चे तो शांत स्वभाव के होते है परन्तु कुछ चंचल स्वभाव के होते है। बच्चे किसी भी स्वभाव के हो उन्हें सुलाने में हर मां बाप को बड़ी मेहनत करनी होती हैं। बच्चों को सुलाने के लिए आपको रात रात भर भी जागना पड़ता है। इस समस्यां को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए बच्चे को सुलाने का एक आसान टिप लेकर आए है। इसकी मदद से आप अपने बच्चें को आसानी से सुला पाएंगी। यह वीडियो सिडनी में रहने वाले शख्स नाथन डेलो में बनाया है। नाथन डेलों और उनकी पत्नी ने बच्चे को सुलाने की नई ट्रिक ढूंढ निकाली है। इस वीडियों को आप भी देखें हो सकता है यह ट्रिक आपको भी अपने बच्चे को सुलाने के काम आए।

https://www.youtube.com

Video Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version