Home सेलिब्रिटी टॉक इस मदर्स डे मां को कुछ ऐसे करें खुश

इस मदर्स डे मां को कुछ ऐसे करें खुश

0

आज मदर्स डे हैं और हम इस बात को जानते हैं कि आप अपनी मां के लिए आज कुछ स्पेशल करना चाह रहीं हैं, लेकिन अगर अभी तक आपने यह नहीं सोचा है कि मां के लिए कुछ स्पेशल कैसे करें तो चिंता ना करें। बस हमारी इन टिप्स को अच्छे से रट लें और अपनी मां के लिए इस दिन को स्पेशल बनाएं।

1 फोटो से बनी एल्बम
अगर आप अपनी मां को मदर्स डे के खास मौके पर कोई गिफ्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनकी पुरानी तस्वीरों को इकठ्ठा कर एक सुंदर सी डिजाइनर एलबम बना कर तैयार करवा लें। इस एलबम में आपकी मां के बचपन से लेकर अब तक हर खास मौके की फोटो को लगाएं। हम जानते हैं यह आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल होगा, लेकिन मां के लिए आप इतना तो कर ही सकती हैं।

Stock PhotosImage Source: secondlookmemories

2 वीडियो गिफ्ट
आप अपनी मां को इस खास मौके पर वीडियो तैयार करके भी दे सकती है। उन वीडियों को तैयार करवा लें जिनमें आपकी मम्मी हो और वीडियों के जरीए आप अपनी मां तक एक प्यारा सा मैसेज भी दें सकती हैं।

3 उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएं
हम इस बात को जानते है कि आपको कभी आपकी मां ने काम करने के लिए किचन में नहीं जाने दिया होगा, लेकिन मदर्स डे के इस खास अवसर पर आप उनकी पसंदीदा डिश बनाकर उन्हें खिला सकती हैं। आप सुबह के नाश्ता से लेकर रात के खाने पर उनके लिए कुछ स्पेशल और स्वादिष्ट चीजें बनाए।

Image Source: tripadvisor

4 कार्ड दें
मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के लिए अगर आप अपने हाथों से बना हुआ कार्ड देते हैं तो यह उन्हें ज्यादा पसंद आएगा। लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो आप मार्केट जाकर कार्ड खरीदकर लाएं।

Image Source: salemwebnetwork

5 रात का कोई प्लान बनाएं
हम इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि हर बार रात को घर समय पर ना आने पर आपने मां की कितनी डांट खाई है। लेकिन आज के दिन आप अपनी मां को भी बाहर लें जाएं और लेट नाइट डिनर और मूवी या फिर लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकती हैं।

Image Source: webydo

6 छुट्टी के इस दिन को मां के साथ मनाएं
मदर्स डे हमेशा मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है। तो इस दिन आप अपनी मां के लिए पूरा समय निकाल सकती हैं और उन्हें खास महसूस करवा सकती हैं। आप अपने दोस्तों को घर बुलाकर उनके साथ कुछ सरप्राइज प्लान कर सकती हैं।

Image Source: thefederalist

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version