Home त्वचा की देखभाल टैटू एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स

टैटू एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स

0

 

युवा पीढ़ी में टैटू बनवाने का काफी क्रेज है। ऐसे में कई लड़कियां और लड़के अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते हैं। हम आपको बता दें कि ट्रेंड के चक्कर में हमारी त्वचा में टैटू से एलर्जी हो सकती है। टैटू बनवाने के बाद टैटू एलर्जी होने की संभावना बनी रहती है। आज हम आपको बता रहें हैं कि आप अपनी त्वचा को टैटू एलर्जी से बचाने के लिए किस तरह से अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं।

टैटू एलर्जीImage Source: 

आइए आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को टैटू एलर्जी से बचा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः चेहरे पर मेकअप करने से होते हैं कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान

1. खुजली होने पर (Itching)

टैटू बनवाने के दो दिन के बाद त्वचा में खुजली होने लगती है। ऐसे में आप खुजली से अपनी त्वचा को बचाने के लिए हल्के हाथों से टैटू पर बेबी ऑयल लगा सकती हैं। हम आपको बता दें कि आप ऐसा करके टैटू एलर्जी से छुटकारा पा सकती हैं।

Image Source: 

2. धूप से बचाव (Protect from sunlight)

टैटू एलर्जी से बचने के लिए आप जब कभी धूप में निकले, तो टैटू को अच्छी तरह से कवर कर लें। ऐसा करने से सूरज की किरणें सीधे आपके टैटू पर नहीं पड़ेगी और आप ऐसा करके खुद को स्किन एलर्जी से भी बचा सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः अगर आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

3. नहाने के बाद (After bath)

टैटू बनवाने के बाद आप जब भी नहाएं, तो उस जगह को अच्छी तरह से पौंछ लें। गीला होने से शरीर में टैटू वाला भाग फूल जाता है। इस दौरान यह बात भी ध्यान में रखें कि आप टैटू को ज्यादा तेजी से ना रगड़ें। इससे स्किन रैशेज होने का खतरा भी बना रहता है।

Image Source: 

4. लोशन (Lotion)

टैटू बनवाने के बाद त्वचा में दाने होने लगते हैं, हम आपको बता दें कि आप इस दौरान इस हिस्से में क्रीम या तेल लगाने की गलती बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से इंफेक्शन हो सकता है।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः कपड़ों से एलर्जी हो जाने पर अपनाएं ये उपाय

5. साबुन (Soap)

टैटू बनवाने के बाद टैटू एलर्जी से बचने के लिए आप अपनी त्वचा में तीन से चार दिनों तक साबुन का इस्तेमाल ना करें। हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी त्वचा खराब भी हो सकती है। अगर साबुन की जरूरत हो तो ऐसे में आप बेबी सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः स्किन एलर्जी से बचने के लिए इन मेकअप टिप्स का करें इस्तेमाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version