Home सेलिब्रिटी टॉक जैकलीन से सीखकर आप भी बन सकती है कॉलेज फेस्ट की जान

जैकलीन से सीखकर आप भी बन सकती है कॉलेज फेस्ट की जान

0

इन दिनों जल्द ही कई लड़कियों की कॉलेज लाइफ शुरू होने जा रही है। कॉलेज में जाने का हर किसी स्टूडेंट का सपना होता है। बचपन से ही स्कूल ड्रेस को पहनकर सभी बोर हो जाते है, सभी स्टूडेंट का मन करता है कि वह भी कॉलेज में जाकर हर रोज अपनी मनपंसद डेªस को पहनेंगे। इस बार जो लड़के और लड़िकयां बारहवीं कक्षा में पास हुए है, वो बेसब्री से कॉलेज जाने का इंतजार कर रहें है। कॉलेज की शुरूआत ही फेस्ट से होती है। सेशन शुरू होने से पहले की नए स्टूडेंट के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसके बाद लगभग हर महीने कुछ न कुछ फेस्ट होता ही रहता है। इन समारोह में लड़कियों को ड्रेस चुनने में खासी परेशानी होती है। इसलिए आज हम अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के डेªस सेंस के माध्यम से कॉलेज जाने वाली लड़कियों की परेशानी को सुलझाने जा रहे है।

1 ड्रमैटिक बनें

jacqueline fernandez1Image Source: jagonews24

आज के दौर में टी लेंथ वाली स्कट्र्स काफी ट्रेंड में है। इस ड्रेस सभी लड़कियों पर खूब जचती है। इस तरह की स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप या लूज के साथ पहन सकती है। इसके साथ आप हाई हील और ग्लासेस के साथ पहनकर जरूर ट्राई करें।

2 डेनिम्स

Image Source: hdpicswale

कॉलेज फेस्ट में डेनिम्स की डेªस हमेशा से ही बेहतरीन लगती है। जैकलीन की तरह आप भी डेनिम की शर्ट को अपने फेस्ट में ट्राई करें। इस डेªस को पहनने के साथ ही आप नेकपीस और एक बेल्ट जरूर लगाए।

3 कम्फर्ट लुक

Image Source: deccanchronicle

जैकलीन की तरह ही आप भी कम्फर्टेबल लुक वाली ड्रेस को अपने फेस्ट में पहनें। इसके आप स्टाइल लुक देने वाली मैक्सी को पहन सकती है। इसके लिए आपको पूरी लेंथ की स्टाइलिश मैक्सी को पहनना चाहिए।

4 एसेसरीज को सही इस्तेमाल
जैकलीन अपने लुक के साथ ही अपने एसेसरीज पर भी पूरा ध्यान देती है। अगर सही एसेसरीज का प्रयोग न किया जाए तो आप का पूरा लुक खराब हो जाएगा। इसलिए ड्रेस के मैच के ही एसेसरीज का ही चुनाव करें।
5 सीक्वन
सीक्वन टॉप पहनकर भी आप एक नया लुक पा सकती है। जैकलीन अक्सर सीक्वन टॉप के साथ शॉट्र्स को पहनती है। इसे पहनकर भी आप अपने कॉलेज फेस्ट की जान बन सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version