Home विविध डाइपर पहनाते समय इस तरह रखें अपने मासूम बच्चे का ख्याल

डाइपर पहनाते समय इस तरह रखें अपने मासूम बच्चे का ख्याल

0

अपने बच्चे का ख्याल हर मां रखती है। ऐसे में जब बच्चा छोटा हो तो उसका और भी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। छोटे बच्चे को गीलेपन से बचाने के लिए डाइपर पहनाया जाता है। बदलते लाइफस्टाइल में डायपर्स का इस्तेमाल करना आम बात है। लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। जी हां, डाइपर पहनाते समय भी आपको अपने बच्चे का ख्याल रखना चाहिए। कुछ मांए इस बात से परेशान होती है कि उन्हें यह नहीं पता चलता है कि आखिर उन्हें बच्चे का डाइपर कब बदलना चाहिए। यही कारण है कि वह अच्छी तरह से अपने बच्चे का ख्याल नहीं रख पाती हैं। आइए आपको बताते है कि अपने बच्चे को डाइपर पहनाते समय आपको किस किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

बच्चे का ख्यालImage Source: 

यह भी पढ़ेः अपने बच्चे की कब्ज की समस्या कुछ यूं करें दूर

अगर बच्चे चिड़चिड़ा जाएं तो ऐसे में समझ लें कि अब आपको बच्चे का डाइपर बदल लेना चाहिए। आइए अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह से डाइपर पहनाते समय यह सावधानियां बरत सकती हैं।

1 डाइपर्स में नमी सोखने की शक्ति होती है, यह क्षमता कपड़े में नहीं होती है। इसलिए अगर आपने एक बार डाइपर पहना दिया है तो समझ लें कि बच्चा इसमें 4 से 5 बार पेशाब कर लें, उसके बाद ही डाइपर बदलना चाहिए। इस तरह से आप अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः इन उपायों से आपके बच्चे की त्वचा जल्द ही हो जाएगी गोरी

2 अगर आप बच्चे का डाइपर नहीं बदलती हैं तो ऐसे में आपके बच्चे को पेशाब के यूरिया, अमोनिया, एसिड आदि तत्वों से त्वचा से जुड़ी समस्या होने का खतरा बना रहता हैं।

Image Source: 

3 यदि आपके बच्चे ने डाइपर में 4 से 5 बार पेशाब कर लिया है, तो उसे बदलना बिल्कुल ना भूलें। इससे उसकी स्किन में रेशिश भी हो सकते हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः पीटीएम में अपने बच्चे की टीचर से जरूर पूछें यह सवाल

4 अगर रात में आप ने अपने बच्चे को डाइपर पहनाया है तो ऐसे में आप हर दो घंटे के बाद डाइपर को चेक करें, कि वह कितना गिला हो गया है।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः घट रहा है आपके बच्चे का वजन तो करें ये उपाय

5 बच्चों की त्वचा कोमल होती है, ऐसे में डाइपर पहनने से लाल निशान होने की संभावना हो सकती है। ऐसे में आप इमोजिएंट क्रीम लगाकर अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः बच्चे के गले में फंस जाएं कोई सिक्का या पैन तो इन टिप्स को अपनाएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version