Home विविध लालन-पालन इस मानसून ऐसे रखें अपने नवजात शिशु को बीमारियों से दूर

इस मानसून ऐसे रखें अपने नवजात शिशु को बीमारियों से दूर

0

जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस पूरे भारत वर्ष में बारिशें हो रही है। वैसे तो इसके आने से सभी लोग बेहद खुश है क्योंकि बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और मौसम भी सुहावना रहता है। मगर यह मौसम आपके लिए कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी लाता है। इस मौसम में नवजात शिशुओं का खास ख्याल रखना काफी जरुरी रहता है, क्योंकि नवजात शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों की तुलना में कम होती है, ऐसे में वह इंफेक्शन इत्यादि का जल्दी शिकार हो जाते है। इसलिए आज हम आपको बारिश के मौसम में नवजात शिशु की देखभाल और उन्हें बीमारियों से सुरक्षित रखने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

1. शिशु की साफ सफाई का रखें ख्याल

शिशु की साफ सफाई का रखें ख्यालImage source:

इस मौसम में शिशु की साफ सफाई का खास ख्याल रखना बहुत जरुरी रहता है। अगर आप इस पर गौर नही करती हैं तो पसीने की वजह से बच्चे के सेंसटिव एरिया में फंगस, एलर्जी इत्यादि हो सकती है। साथ ही गंदगी की वजह से उन्हें संक्रमण भी हो सकता है। इसलिए जरुरी है कि आप समय समय पर बच्चे को साफ करती रहें।

2. बच्चे के कपड़ों पर ध्यान रखना भी जरुरी

Image source:

जैसा कि आप जानती ही हैं कि इस समय गर्मी का मौसम है तो ऐसे में अगर आप बच्चे को सूती कपड़े पहनाती हैं तो ज्यादा बेहतर होता है। साथ आप ध्यान रखें कि बच्चें के कपड़े हमेशा सूखे रहे। अगर कभी दूध निकालने, लार निकलने या फिर पसीने से बच्चे के कपड़े नम हो गए है तो आप उन्हें फौरन बदल दें।

3. मच्छरों से रखें बचाव

Image source:

बारिश के मौसम में मक्खी मच्छर का पैदा होना काफी आम है। ऐसे में जरुरी होता है कि अपने बच्चे को इनसे बचाए। क्योंकि ये मक्खी मच्छर डेंगू व मलेरिया का कारण बनते हैं। इसलिए हमेशा अपने बच्चे को मच्छर दानी में सुलाएं।

4. ये बाते भी हैं ध्यान रखने योग्य

Image source:

इस मौसम में ध्यान रखें कि बच्चे को दिया जाने वाला पानी फिल्टर या फिर उबाला हुआ हो। बच्चे की साफ सफाई के दौरान उनके नाखूनो को काटना न भूलें, क्योंकि नवजात शिशु हर समय अपने हाथ हमेशा मुंह में डालते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है कि आप के बच्चे के नाखून कटे हों और हाथ साफ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version