Home विविध माता पिता के लिए बच्चों से जुड़ी ये बातें जानना है बेहद...

माता पिता के लिए बच्चों से जुड़ी ये बातें जानना है बेहद जरुरी

0

अपने बच्चों को लेकर माता पिता को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। कई बार माता पिता बच्चों की परवरिश को लेकर लापरवाह हो जाते है, मगर ऐसा करना बिल्कुल भी सही नही होता। इसलिए माता पिता को पता होना चाहिए कि उनके बच्चे कहां जाते हैं किन से मिलते है और क्या करते हैं। साथ ही आपको बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना चाहिए। कोशिश करें कि आपके बच्चे किसी बुरी संगत में न पड़े। पेरेंट्स होने के नाते यह बेहद जरुरी रहता है कि आप बच्चों को दुनिया के बारे में अच्छी बुरी हर तरह की बाते बताएं। उन्हें सिखाएं की मुश्किल समय का किस प्रकार सामना करें। ऐसी कई अन्य बाते भी होती हैं जो एक माता पिता को अपने बच्चे के बारे में पता होनी आवश्यक है आइये जानते है उनके बारे में।

1- बच्चों आने जाने का समय नोट करें

बच्चों आने जाने का समय नोट करेंImage source:

यह बहुत जरुरी है कि आप अपने बच्चों के आने जाने का समय नोट करें। मगर इसका मतलब यह नही है कि आप हिटलर की तरह उनके पीछे पड़ जाएं। अगर कभी किसी दिन वह कहीं से आने में लेट हो जाए तो उसे डांटने की बजाए आपको प्यार से समझाना चाहिए।

2- उन्हें कपड़ो का चयन करना सिखाए

Image source:

पार्टी या मैरिज फंक्शन के दौरान चमकदार कपड़े पहनना सही है, मगर स्कूल या फिर कॉलेज जाते समय बच्चों को फोरमल कपड़े ही पहनने चाहिए। आप बच्चों को कपड़ो के बारे में भी राय दे सकते हैं।

3- बच्चों के दोस्त बने

Image source:

अपने बच्चों को सही से समझने के लिए आपको उन्हें उनके साथ माता पिता नही बल्कि एक दोस्त की तरह रहना चाहिए और कोशश करें उनके साथ हेल्दी रिलेशन कायम करें ताकि वह आपसे अपनी हर बात शेयर करें।

4- सुरक्षा के नियम सिखाएं

Image source:

हर माता पिता के लिए यह जरुरी है कि वह अपने बच्चों को सुरक्षा के कुछ बुनियादी नियम जरुर सिखाएं। अगर बच्चे रात में कहीं जाते है तो उनके बैग में ऐसी चीजें रखें जो उनके काम आ सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version