Home मेकअप सेंसिटिव स्किन में मेकअप करते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल

सेंसिटिव स्किन में मेकअप करते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल

0

जिन महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती हैं, उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं, फिर चाहें वो पिंपल्स हो या रैशेज, इसलिए सेंसिटिव स्किन का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। वैसे तो अमूमन हर महिला अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं, लेकिन मेकअप करते हुए भी इन्हें कई बातों का ध्यान रखना होता हैं, तो आइए जानते हैं अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो आप किन बातों का रखें ख्याल…

Image Source:

यह भी पढ़ें – पसीने से मेकअप को खराब होने से बचाते हैं यह उपाय

1. फेस प्राइमर का इस्तेमाल करें

जिन महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती हैं उन्हें पिंपल्स होने के काफी चांसेज होते हैं, इसलिए अपनी स्किन को नुकसान होने से बचाने के लिए अच्छे फेस प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसके बाद में कंसीलर या फाउंडेशन का प्रयोग करें। पहले प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी और यह पोर्स के बंद होने के साथ ही मेकअप से होने वाले नुकसान को भी कम कर देगी।

Image Source:

2. पैच टेस्ट जरूर लें

किसी भी नए मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग करने से पहले आप इसे अपनी कलाई पर हल्का सा लगाकर 24 घंटे तक रखें। अगर कोई इरिटेशन या एलेर्जी ना हो, तभी इस मेकअप प्रोडक्ट्स को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करें और साथ ही इनके इंग्रीडिएंट्स को जरूर पढ़ लें। इससे आपको प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी सही-सही जानकारी मिल जाएगी।

Image Source:

यह भी पढ़ें – इन मेकअप प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में रखकर बढ़ाएं उनकी उम्र

3. मेकअप प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल ना करें

अपनी त्वचा पर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल ना करें, इससे पोर्स बंद होने चांसेज कम होंगे और आपको किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होगी। यदि आप सनस्क्रीन या मॉइश्चराइजर का प्रयोग अपने फेस पर करती हैं, तो इन्हें हल्के हाथों से ही लगाएं।

Image Source:

4. सिलिकॉन बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

सिलिकॉन बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके फेस के पोर्स बंद नहीं होंगे और यह आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।

Image Source:

यह भी पढ़ें – ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की इस सच्चाई पर जरूर गौर करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version