Home विविध रिलेशनशिप टिप्स रिलेशनशिप टिप्स- जीवन साथी को चुनते समय रखें इन जरूरी बातों का...

रिलेशनशिप टिप्स- जीवन साथी को चुनते समय रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

0

जीवनसाथी को चुनते समय अक्सर लोगों की राय अलग अलग होती है, पर बड़ी बात यह है कि आप अपने दिमाग तथा दिल का इस्तेमाल अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण फैसले को लेते समय जरूर करें। कई बार देखने में आता है कि जीवन साथी को चुनते समय बहुत सी लड़कियां मानसिक दबाव में आकर या अपने पेरेंट्स एक कहने पर शादी के लिए तैयार हो जाती हैं। आपने यह देखा ही होगा कि बहुत सी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सही नहीं चल पाता, वहीं कुछ महिलायें अपनी मैरिड लाइफ से काफी खुश और सतुंष्ट रहती हैं। आप यदि अपने लिए जीवन साथी का चुनाव करने जा रही हैं तो आप यहां बताई गई कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

प्रेम और सम्मान के लिए करें विवाह

प्रेम और सम्मान के लिए करें विवाहImage source:

वैवाहिक जीवन में प्रेम सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके साथ आपकी वित्तीय स्थिरता तथा एक दूसरे से आपके व्यवहार का मिलान भी बहुत जरुरी होता है। विवाह का मतलब सिर्फ कुछ पाना ही नहीं होता बल्कि अपने साथी के प्रति सम्मान, प्रेम तथा देखभाल के प्रति खुद को तैयार करना भी होता है। यदि आप अभी इन सभी चीजों के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाती हैं तो आपका जीवन साथी कितना भी अच्छा क्यों न हो आपका रिश्ता ज्यादा आगे नहीं चल सकता है।

पेशे को देख न करें विवाह  

Image source:

कई बार देखने में आता है कि लड़कियों के घरवाले या खुद लड़कियां लड़के का पेशा देख कर ही उससे शादी करती हैं। इसके पीछे “जीवन अच्छा चलेगा” वाली मानसिकता होती है, पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता इसलिए विवाह को पेशे से जोड़कर न देखें। एक बात यह भी ध्यान रखें कि सकारात्मक सोच आपके वैवाहिक जीवन को सबसे ज्यादा बेहतर बनाती है। आप जिस किसी को अपना लाइफ पार्टनर बना रही हैं। उसमें इस गुण को देखें अन्यथा आपका जीवन छोटी छोटी बातों से तनावग्रस्त हो जायेगा।

सिर्फ सुंदरता न देखें  

Image source:

कई बार लड़कियां सिर्फ सामने वाले की सुंदरता को देखकर ही “हां” कर देती हैं लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए। असल में जीवन सिर्फ सुंदरता से नहीं बल्कि आप दोनों के सामान व्यवहार से चलता है। अतः आप अपने तथा अपने लाइफ पार्टनर के बीच सामान व्यावहारिक नजरिये को भी देखें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि यदि भविष्य में कोई समस्या आती है तो ऐसे में क्या आपके लाइफ पार्टनर में उस समस्या का समाधान करने का कौशल है अथवा नहीं। असल में जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं इसलिए आपके साथी में उन परेशानियों का समाधान करने की योग्यता होनी ही चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version