Home विविध रिलेशनशिप टिप्स दूसरी शादी से पहले ध्यान दें यह बातें

दूसरी शादी से पहले ध्यान दें यह बातें

0

अपने आस-पास अक्सर हमें ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं, जो कि समझौते की नींव पर ही टिके रहते हैं। शादी का रिश्ता काफी पवित्र होता है, लेकिन कई लोग उसे निभा नहीं पाते हैं और एकदूजे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब उन्हें एक साथी की जरूरत होती है। ऐसे में वह दूसरी शादी करते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और दूसरी शादी करने जा रहीं हैं तो ऐसे में इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें।

यह भी पढ़ेः शादी में आखिर क्यों फेंके जाते है चावल, जानें इस रस्‍म का महत्‍व

remarriage1Image Source:

1 अपने मन और मस्तिष्क में इस बात को बिठा लें कि किसी को भी परफेक्ट जीवनसाथी नहीं मिलता है। पति और पत्नी को एक दूसरे की कमी और खूबियों को साथ ही चलना होता है।

Image Source:

2 अधिकतर लोग दूसरी शादी अपनी मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी के कारण करते हैं। लेकिन आप दोबारा शादी करने से पहले जान लें कि आपका नया पार्टनर आपकी जरूरतों के अनुसार खरा उतरेंगे या फिर नहीं।

Image Source:

3 जिस इंसान से आप शादी करने का फैसला कर रहीं हैं, उसके बच्चों की सहमति से यह शादी हो रही हैं या नहीं, इस बात को जरूर जान लें।

Image Source:

4 जिससे आप शादी करने जा रही हैं, वह तलाकशुदा हैं तो उनके तलाक के पीछे का कारण जरूर जान लें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः शादी तय होने से पहले अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में करें ये जरूरी बदलाव

5 अगर आप दोनों ही तलाकशुदा हैं तो एक दूसरे के तलाक के सभी कागजों की जांच पड़ताल अच्छी तरह से कर लें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version