Home मेकअप लिक्विड लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये कुछ जरूरी...

लिक्विड लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये कुछ जरूरी बातें

0

चेहरे की खूबसूरती की बात करें तो इसकी सुंदरता में निखार लाने के लिए लिपस्टिक और आईलाइनर अहम रोल निभाते हैं। जहां एक ओर लड़कियाँ अलग – अलग स्टाइल के आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं तो वहीं दूसरी ओर नए – नए शेड्स के लिपस्टिक इनके होठों की खूबसूरती में चार – चाँद लगाती हैं। अगर आप अपने लुक में निखार लाना चाहती हैं तो ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जो आपके होठों की खूबसूरती को बढ़ाएँ लेकिन इसका चुनाव करते समय कुछ बातों पर ध्यान देना काफी जरूरी होता हैं लेकिन आजकल लिक्विड लिपस्टिक काफी पॉपुलर हो रही हैं। इसे लगाना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन जब आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं तो आपके होंठों की खूबसूरती बाकि लिपस्टिक की तुलना में कई गुणा बढ़ जाती हैं पर इससे जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिससे आप अनजान होंगी तो आप भी जानिए लिक्विड लिपस्टिक से जुड़ी इन ज़रूरी बातों को।

यह भी पढ़ें – अक्सर लिपस्टिक लगाते समय लड़कियां करती हैं ये गलतियां

1. इसे बॉटम पर पहले लगाएं (Firstly Put it on the bottom)-

परफेक्ट लुक पाने के लिए आप इसे पहले अपने होठों के बॉटम पर लगाएं। इसके बाद क्यूपिड बो पर लगाएं। इससे आपके होंठ खूबसूरत नजर आएंगे।

Firstly Put it on the bottomImage Source: 

2. लंबे वक्त तक खराब नहीं होती हैं (Do not get bad for a long time)-

आपको बता दें कि लिक्विड लिपस्टिक स्मज-फ्री होती हैं और यह लंबे वक्त तक खराब नहीं होती हैं। इतना ही नहीं, बाकि लिपस्टिक टेम्परेचर या गर्मी बढ़ने की वजह से फैलकर खराब हो जाती हैं लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं हैं चाहें कितनी भी गर्मी क्यों न हो ये फैलती नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – डार्क लिपस्टिक में खूबसूरत होंठ पाने के लिए दें इन टिप्स पर ध्यान

3. लिप कर सकती है ड्राय (Lip dry)-

इसकी खूबियां तो हैं ही पर इसके साथ -साथ इसकी कुछ कमियाँ भी हैं। यह लिपस्टिक जल्दी खराब न होने की वजह से आपके होठों को ड्राई कर देती हैं इसलिए अगर आपके होंठ रूखे हैं तो इसका कभी – कभार इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल से पहले आप अपने होठों पर कोई लिप बाम जरूर लगाएं।

Image Source: 

4. इसे हटाना होता हैं मुश्किल (It is difficult to remove)-

वैसे तो ये लिपस्टिक जल्दी खराब नहीं होती हैं और साथ ही स्मज – फ्री भी होती हैं इसलिए इसे लगाते समय गलती से इधर – उधर लग जाएं तो इसे हटाना मुश्किल होता हैं। अगर यह आपके चेहरे पर लग जाएं तो इसे फाउंडेशन या कंसीलर से हटाएँ।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – लिपस्टिक लगाते समय इन स्टेप्स को करें फॉलो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version